(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JMM ने दो और सीटों पर उतारे उम्मीदवार, कांग्रेस के 'हाथ' से फिसली सिंहभूम सीट
JMM Candidate List 2024: जेएमएम ने राजमहल और सिंहभूम लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सिंहभूम सीट से जेएमएम ने पूर्व मंत्री जोबा मांझी को टिकट दिया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने दो और सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. राजमहल सीट से विजय हांसदा और सिंहभूम सीट से जोबा मांझी को टिकट दिया है. सिंहभूम लोकसभा सीट से प्रत्याशी को लेकर इंडिया गठबंधन में कयासों पर विराम लग गया. जेएमएम ने राज्य की पूर्व मंत्री को उम्मीदवार बनाया है.
सिंहभूम कांग्रेस की पारंपरिक सीट है जहां पिछली बार गीता कोड़ा ने कांग्रेस का खाता खोला था. गीता कोड़ा ने झारखंड के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मण गीलुआ को हराया था. हाल ही में गीता कोड़ा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद से ये कयास लग रहे थे कि ये सीट जेएमएम को ही मिलेगी.
जोबा मांझी का मुकाबला बीजेपी की उम्मीदवार गीता कोड़ा से होगा. वहीं, विजय हांसदा बीजेपी के कैंडिडेट ताला मरांडी को चुनौती देंगे. इससे पहले जेएमएम दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. मथुरा महतो गिरिडीह और नलिन सोरेन दुमका से मैदान में हैं. नलिन सोरेन का मुकाबला झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन से हैं. सीता सोरेन हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थीं और पार्टी ने उन्हें लोकसभा का टिकट दिया.
सिंहभूम सीट पर जेएमएम का उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर भी सियासी गलियारे में कई नाम चल रहे रह थे. कभी चर्चा हुई कि चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव लड़ेगें तो कभी दशरथ गगराई के मैदान में उतरने की बात सामने आई.
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे के हस्ताक्षर से इसकी सूची जारी की गई. जोबा माझी मंत्री रही हैं और दिवंगत देवेंद्र माझी की पत्नी हैं. राजमहल से विजय हांसदा झारखंड मुक्ति मोर्चा के मौजूदा सांसद हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट पर विजय हांसदा ने बीजेपी के हमलाल मुर्मू को हराया था. जमशेदपुर संसदीय सीट पर अब तक सस्पेंस बरकरार है और इसकी घोषणा नहीं की गई है.
'कल्पना सोरेन CM मैटेरियल हैं', झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का बड़ा बयान