Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव से पहले झारखंड में भी दो प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया गया है. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार महुआ माजी और बीजेपी के आदित्य साहू झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. माजी और साहू की संसद के उच्च सदन में यह पहली पारी होगी. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में झामुमो के 30 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 17 विधायक और बीजेपी के 26 विधायक हैं.
नहीं हुआ किसी का नामांकन
झारखंड विधानसभा के सचिव और चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी सैयद जावेद हैदर ने नतीजों की घोषणा की. शुक्रवार तक किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था जो कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी. वहीं आज इसके बाद एक झारखंड मुक्ति मोर्चा और एक भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
इन पदों पर रह चुकी हैं माजी
माजी पहले झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष थीं. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला इकाई की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. झामुमो नेता ने पूर्व में रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गई थीं. राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में झामुमो के 30 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 17 विधायक और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के 26 विधायक हैं.
ये भी पढ़ें
Jharkhand News: मुख्यमंत्री सोरेन के खिलाफ जांच के अनुरोध वाली याचिका सुनवाई योग्य- झारखंड हाई कोर्ट