झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बुधवार (23 अक्टूबर) को जारी लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. चमरा लिंडा को बिशुनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. चमरा लिंडा ने बीते लोकसभा चुनाव में बगावत करते हुए लोहरदगा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था.


चमरा लिंडा पर कार्रवाई करते हुए जेएमएम ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड भी कर दिया था. लेकिन अब विधानसभा चुनाव में फिर से उनपर भरोसा जताया है. महागठबंधन में लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखदेव भगत मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी. चमरा लिंडा तीसरे नंबर पर रहे थे.




तीसरी लिस्ट में चमरा लिंडा के अलावे गोमिया से योगेंद्र प्रसाद, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, खुंटी से स्नेहलता कन्डूलना और सिसई से जिगा सुसारण होरो को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.


झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पहली लिस्ट मंगलवार (22 अक्टूबर) को जारी की थी. इसमें 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे. दूसरी लिस्ट और तीसरी लिस्ट बुधवार को जारी की गई. दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार का नाम शामिल था. राज्यसभा सांसद महुआ माजी को रांची से पार्टी ने मैदान में उतारा. इस तरह से 41 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.


सीट बंटवारे के फॉर्मूले के तहत महागठबंधन में जेएमएम और सहयोगी कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. राज्य में विधानसभा की कुल 81 सीटें हैं. बची हुई सीटें सहयोगी दलों को दी गई हैं.


कांग्रेस अभी तक राज्य की 21 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. वहीं आरजेडी ने छह सीटों पर ऐलान किया है.