Jharkhand Lok Sabha Elections: जेएमएम की एक और लिस्ट जारी, जमशेदपुर लोकसभा सीट से किसे दिया टिकट?
JMM Candidates List: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने जमशेदपुर लोकसभा सीट पर समीर मोहन्ती को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी के विद्युत बरन महतो चुनाव मैदान में हैं.
JMM Candidates List in Jharkhand: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने गुरुवार (25 अप्रैल) को अपने उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी कर दी है. जेएमएम ने जमशेदपुर लोकसभा सीट को लेकर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी की ओर जारी लिस्ट के मुताबिक जमशेदपुर लोकसभा सीट पर समीर मोहन्ती को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर बीजेपी के विद्युत बरन महतो चुनाव मैदान में हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जमशेदपुर लोकसभा सीट के साथ ही गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. JMM ने गाण्डेय विधानसभा सीट से राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हो गई थी.
झारखंड में इससे पहले JMM चार सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, दुमका से नलिन सोरेन का मैदान में उतारा गया है. गिरिडीह से पार्टी ने मथुरा प्रसाद महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सिंहभूम से जोबा मांझी प्रत्याशी हैं. जेएमएम ने गुरुवार (25 अप्रैल) को जमशेदपुर सीट के लिए भी उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने यहां समीर मोहन्ती को टिकट दिया है.
जमशेदर सीट से समीर मोहन्ती को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यहां मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. समीर मोहन्ती बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इंडिया गठबंधन के तहत सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक जेएमएम को 5 सीटें मिली हैं.
झारखंड में कब है लोकसभा चुनाव?
झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं. यहां सभी सीटों पर कुल 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे. 13 मई को चौथे चरण में प्रदेश में वोटिंग की शुरुआत होगी. इस दिन यहां 4 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. वहीं, 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, आजसू, कांग्रेस और जेएमएम के खाते में 1-1 सीट गई थी.
ये भी पढ़ें:
Acid Attack Jharkhand: शर्मनाक! छत पर सो रहे लोगों पर तेजाब से हमला, नाबालिक सहित चार झुलसे