Jharkhand News: हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री बने हैं. 2 फरवरी को चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. चंपई सोरेन के शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ कांग्रेस और आरजेडी के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया था. ऐसे में 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होना है, जिसके चलते झारखंड के सभी विधायकों को आज चार्टर प्लेन से रांची लाया जाएगा. 5 फरवरी को सभी विधायक विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होंगे.


5 फरवरी को नई चंपई सोरेन सरकार के विश्वास-मत के प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. झारखंड में टूट-फूट की खबरों के बीच मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की भी प्रतिक्रिया आई थी. उनकी तरफ से कहा गया था कि हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है, ये 4 सालों में बड़ी उथल-पुथल के बीच से गुजरा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए जो योजनाएं लाई गईं, उससे हताश होकर विपक्ष ने उन्हें झूठे केस में फंसाया है.


इसके साथ ही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने फ्लोर टेस्ट में सफल होने का दावा किया. वहीं विधायकों की हैदराबाद शिफ्टिंग को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि विधायको को बीजेपी लुभाने की कोशिश कर सकती है, इसलिए वो कोई जोखिम नहीं उठा सकते है. इसलिए विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया है.


एक्स पर ‘एक्स सीएम’ हुए हेमंत सोरेन
वहीं सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अब चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन का प्रोफाइल बदल गया है. अब चंपाई सोरेन के नाम के आगे ‘चीफ मिनिस्टर ऑफ झारखंड’ लिखा हुआ है, उनके 125K फॉलोअर हैं, वो 200 को फोलो करते हैं. वहीं हेमंत सोरेन के नाम के आगे अब ‘एक्स सीएम’ लिखा है. उनके 1M फॉलोअर हैं. वे 432 लोगों को फोलो करते हैं.


यह भी पढ़ें: Jharkhand: राहुल गांधी ने BJP पर लगाया झारखंड में सरकार ‘चोरी’ करने की कोशिश का आरोप, बोले- 'कांग्रेस ने जनादेश की...'