Seat Sharing Formula In Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन जारी है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा 43 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं कांग्रेस को 29, आरजेडी को पांच और लेफ्ट को चार सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को दावे में चार कम सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. 


आज दोपहर रांची में कांग्रेस नेताओं की बैठक होगी और देर शाम जेएमएम नेतृत्व से मुलाकात हो सकती है. इसके बाद कल शुक्रवार को सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है. बता दें कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में JMM ने 81 सीटों में से 30 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 16 और RJD ने एक सीट जीती. तीनों दलों ने बहुमत के साथ गठबंधन सरकार बनाई. 


चिराग पासवान को मिलेगी सीटें?


इंडिया गठबंधन का मुकाबला यहां एनडीए से है. बीजेपी यहां जनता दल (यूनाइटेड) और ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. वह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने पर भी विचार कर रही है. आज ही चिराग पासवान ने झारखंड में बीजेपी के प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात की.


सरमा ने एक्स पर लिखा, आज नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से असम में नए खाद्य प्रसंस्करण विनियम पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही, हमने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की.''


2019 का हाल


बीजेपी ने 2014 में 37 सीट जीती थी लेकिन 2019 में वह 25 सीटों पर सिमट गई थी. आजसू पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था और वह दो सीट ही जीत सकी थी.


झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को और 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. सभी 81 सीटों पर नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. 


चंपाई सोरेन किस सीट से लड़ेंगे चुनाव? BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट पर भी दिया बड़ा बयान