Jharkhand News: झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के खिलाफ रांची के कांके पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 500, 504, 505 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) समेत सोरेन परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में यह एफआईआर 23 अगस्त को झामुमो नेता सोनू तिर्की (Sonu Tirkey) की शिकायत पर दर्ज की गई थी. 


शिकायत में क्या कहा गया?


बता दें कि, सोनू तिर्की ने अपनी शिकायत में कहा है कि, 16 अगस्त को कथित तौर पर बाबूलाल मरांडी के द्वारा फॉलोअप झारखंड के एक फेसबुक हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया गया. इस पोस्ट में अपने राजनीतिक लाभ के लिए सोरेन परिवार को पैदाइशी गड़बड़ और लुटेरा कहा गया है. इससे उनकी और आदिवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.





 बाबूलाल मरांडी ने दी प्रतिक्रिया 


वहीं दूसरी तरफ बाबूलाल मरांडी के द्वारा एफआईआर को लेकर ट्वीट भी किया गया है. बाबूलाल मरांडी के अनुसार उनके खिलाफ न सिर्फ रांची में बल्कि झारखंड के लातेहार, सिमडेगा और देवघर में भी अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं. अपने खिलाफ हुए एफआईआर को लेकर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करके लिखा है कि, 'राजकुमार हेमंत सोरेन सुना है मेरी संकल्प यात्रा में आपकी पोल खोलने से परेशान होकर तीन दिनों में अब तक लातेहार, सिमडेगा, देवघर और रांची में हम पर कर अलग-अलग मुकदमा दर्ज करवाए हैं. मुझ पर यह विशेष कृपा बरसाने के लिए आपका आभारी हूं.'


यह भी पढ़ें- झारखंड वित्त मंत्री के आवास समेत 32 ठिकानों पर ED की छापेमारी, सामने आया कांग्रेस का पहला बयान