Jharkhand Crime News: CRPF जवान की पत्नी का किडनैपर JMM नेता गिरफ्तार, महिला भी सुरक्षित मिली
Giridih News: गिरिडीह जिले से CRPF जवान अमित कुमार की पत्नी का अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने आरोपी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता पप्पी सिंह को गिरफ्तार करते हुए महिला को सकुशल बरामद कर लिया.
![Jharkhand Crime News: CRPF जवान की पत्नी का किडनैपर JMM नेता गिरफ्तार, महिला भी सुरक्षित मिली JMM leader who kidnapped CRPF jawan's wife arrested in Giridih Jharkhand Jharkhand Crime News: CRPF जवान की पत्नी का किडनैपर JMM नेता गिरफ्तार, महिला भी सुरक्षित मिली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/95d857f33d6f945a8df1c856c1df6c651703731644940743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की पत्नी का अपहरण करने के आरोपी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता पप्पी सिंह को बुधवार देर शाम पाकुड़ जिले के महेशपुर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपहृत महिला को भी बरामद कर लिया है. गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह-सिरसिया निवासी सीआरपीएफ के जवान अमित कुमार सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर पप्पी सिंह और उसके भाई विजय सिंह उर्फ बाजो सिंह समेत अन्य लोगों पर उसकी पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाया है.
जानें क्या है पूरा मामला
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह-सिरसिया के अमित कुमार सीआरपीएफ लखनऊ की 19 रैफ बटालियन में तैनात है. सीआरपीएफ जवान अमित कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ 25 दिसंबर की शाम को अपने घर से निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पप्पी सिंह ने साजिश के तहत उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया है. सीआरपीएफ जवान का आरोप है कि पप्पी सिंह ने उनके घर की आलमारी में रखे करीब 15 लाख रुपये के जेवर और उनकी बुलेट भी चोरी कर ली है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी.
‘गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भागता रहा पप्पी सिंह’
पप्पी सिंह गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भागता रहा. पुलिस ने पप्पी सिंह के घर पर भी दबिश दी थी. काफी छानबीन के बाद पुलिस को आखिरकार पप्पी सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पुलिस की अलग-अलग टीमों ने छापेमारी करते अपह्रत महिला और पप्पी सिंह को पाकुड़ से गिरफ्तार कर लिया. वहीं सीआरपीएफ जवान अमित कुमार ने पप्पी सिंह पर फोन कर उसकी हत्या करवा देने की धमकी का भी आरोप लगाया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंं: Jharkhand: राम मंदिर के लिए गुलाम जिलानी ने तैयार किया 40 फुट लंबा ध्वज, अयोध्या जाने की जताई इच्छा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)