Jharkhand News: जेएमएम विधायक दशरथ गागराई (Dashrath Gagrai) ने बीजेपी में जाने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने शिबू सोरेन (Shibu Soren) को अपना नेता बताया है. गागराई ने कहा कि आधी रोटी खा लेंगे लेकिन गुरुजी के मान-सम्मान को नीचे नहीं होने देंगे. पूर्व सीएम चंपई सोरेन इन दिनों दिल्ली में हैं और जेएमएम के कुछ विधायकों के साथ उनके बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें चल रही हैं.
गागराई की 18 अगस्त को लिखी गई प्रेस विज्ञप्ति इस वक्त चर्चा में है जिसमें उन्होंने लिखा, ''राज्य के पूर्व सीएम चंपई सोरेन जी के साथ मेरे बीजेपी में शामिल होने की खबर का खंडन करता हूं. मेरे बारे में मीडिया में भ्रामक खबर चलाई जा रही है कि मैं पूर्व सीएम चंपई सोरेन के साथ दिल्ली जा रहा हूं. मैं इस खबर का खंडन करता हूं. मैं फिलहाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में शिलान्यास/उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हूं.''
खरसावां के मतदाताओं को नहीं दूंगा धोखा- गागराई
गागराई ने यह प्रेस विज्ञप्ति फेसबुक पर शेयर की है. जिसमें वह आगे लिखते हैं, ''खरसावां की जनता ने 2014 से अब तक भूखे-प्यासे रहकर मुझे चुनाव जीत दिलाया है. मुझपर खरसांवां के मतदाताओं का बहुत बड़ा कर्ज है. बीजेपी में शामिल होकर मैं अपने मतदाताओं को धोखा नहीं दे सकता.''
मैं जेएमएम का सिपाही हूं- गागराई
गागराई आगे लिखते हैं, ''दिशुम गुरू शिबु सोरेन इस राज्य के सर्वमान्य नेता हैं. उनकी क्षत्रछाया में मैं राजनीति में हूं. हम आधी रोटी खा लेंगे लेकिन गुरुजी के मान सम्ममान को नीचे नहीं आने देंगे. जेएमएम इस राज्य की माटी की पार्टी है और मुझे गर्व है कि मैं इस पार्टी का सिपाही हूं.''
बीते कुछ समय से चंपई सोरेन के जेएमएम नेतृत्व से नाराज होने की चर्चा चल रही है. इस बीच वह असम और कोलकाता के रास्ते दिल्ली पहुंचे. माना जाता है कि वह बीजेपी के एक बड़े नेता के संपर्क में हैं. चंपई ने बीजेपी में जाने को लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा है और मीडिया को दिए जवाब से सस्पेंस बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें- 'अभी तो कांग्रेस से भी...', चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने की खबरों के बीच सरयू राय का बड़ा बयान