Jharkhand Politics: JMM विधायकों को अभी रांची में रुकने को कहा गया, CM सोरेन के घर हुई बैठक की इनसाइड स्टोरी
Jharkhand JMM MLAs Meeting: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुधवार को हुई बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इसके अलावा ईडी की रेड का मुद्दा भी उठा.
Jharkhand News: झारखंड में बुधवार को सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की बैठक हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुलाई थी. सीएम आवास पर हुई इस बैठक में विधायकों से एक हफ्ता रांची (Ranchi) के आस-पास भी रहने को कहा गया है. विधायकों से कहा गया है कि उनकी जरूरत पड़ सकती है. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकी से इस्तीफा देने वाले पार्टी के नेता सरफराज अहमद की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजनीति में ऐसा कम ही देखा जाता है कि कोई बलिदान दे.
वहीं सीट खाली कराने को लेकर सीएम सोरेन ने कहा कि कोई ऐसा परिस्थिति आएगी तो इस्तेमाल कर सकते हैं. सोरेन ने आगे कहा, "मैं सीएम था, हूं और रहूंगा." इसके अलावा मीटिंग में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. ईडी की रेड का मुद्दा भी उठा. बैठक में गठबंधन के विधायकों की ओर से कहा गया कि वे सीएम के साथ मजबूती से खड़े हैं. घटक दलों ने हेमंत सोरेन के फैसले में उनके साथ खड़े होने की बात कही.
'विधायकों ने सीएम के प्रति जताया विश्वास'
झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बैठक को लेकर सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट भी किया गया. पोस्ठ में लिखा गया, "मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायक की बैठक हुई. बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति अपना विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे."
एक और पोस्ट में झारखंड सीएमओ की ओर से लिखा गया, "किसी भी तरह की स्थिति में वे एकजुट हैं. राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होगी. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में काम कर रही है और यह काम निरंतर जारी रहेगा."
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: बैठक के बाद कांग्रेस MLA इरफान अंसारी बोले- 'हेमंत सोरेन ही रहेंगे CM, भाभी जी सेफ हैं'