Jharkhand: झारखंड में तमाम सियासी उठापटक के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की बैठक हुई. इसके बाद कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने कहा कि मैंने आज की मीटिंग में लिफाफा खोला. लिफाफे में हेमंत सोरेन का ही नाम था. वही सीएम रहेंगे. कल्पना सोरेन का नाम बीजेपी ने चलाया था. इरफान अंसारी ने आगे कहा कि हम हेमंत सोरेन के साथ हैं. वह 25 साल तक सीएम रहेंगे. भाभी जी (कल्पना सोरेन) सुरक्षित हैं.
वहीं कांग्रेस की एक और विधायक अंबा प्रसाद ने कहा, "जो रणनीति बनेगी वो आपके सामने होगी. फिलहाल हेमंत सोरेन ही सीएम रहेंगे. ईडी निष्पक्ष नहीं रहा अब, डराने की कोशिश की जा रही है." इसके अलावा कांग्रेस विधायक उमाशंकर यादव ने कहा, "हेमंत सोरेन ने बैठक बुलायी थी. बातचीत हुई और कहा कि आप लोग भ्रम में मत रहिए कि सीएम कोई और होगा. सीएम हेमंत सोरेन ही रहेंगे. बैठक ज्यादा देर की नहीं सिर्फ इसी के लिए बुलाया गया था. किसी और की चर्चा बेवजह है."
जेएमएम सांसद महुआ माजी ने क्या कहा?
वहीं झामुमो सांसद महुआ माजी ने कहा, "सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी की ओर से भेजे गए 7वें समन का जवाब दे दिया है. जब से हेमंत सोरेन ने सरकार बनाई है, वे (बीजेपी) सरकार को बर्खास्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वह लड़ने के लिए तैयार हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह झारखंड के सीएम बने रहेंगे. बीजेपी की ओर से बनाई गई तनावपूर्ण स्थिति सब एक धोखा थी.'' गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राज्य में हेमंत सोरेन के सीएम पद से इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थीं.
ये भी पढ़ें- Hemant Soren: झारखंड के CM बने रहेंगे हेमंत सोरेन, विधायकों के साथ बैठक के बाद फैसला