'बहुत बड़ी साजिश को हमने नाकाम कर दिया', मंडल मुर्मू के BJP में शामिल होने पर बोले JMM नेता
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन के प्रस्तावक के BJP में शामिल होने से JMM को झटका लगा है. मनोज पांडे ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है.
Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा क्योंकि उनकी पार्टी के प्रस्तावक मंडल मुर्मू बीजेपी में शामिल हो गए. मंडल मुर्मू के इस कदम से जेएमएम नेता हैरान हैं. इस पर अब मनोज पांडे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "बहुत बड़ी साजिश थी जिसे हमने नाकाम कर दिया. साजिश थी हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करने की."
दरअसल, मनोज पांडे ने गुजरात का जिक्र करते हुए बताया, "लोकसभा चुनाव के दौरान सूरत में प्रस्तावक का अपहरण कर लिया गया था. उन्हें अपने पक्ष में लाया गया, बयान दिया गया कि उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए. हमें समय पर सूचना मिली कि कुछ लोग और एक 'बिचौलिया' सांसद इसे पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए हम क्षति नियंत्रण के लिए गए. हम बीजेपी की कमजोरी देख सकते हैं. अगर वे किसी को राजनीतिक रूप से नहीं हरा सकते हैं, तो वे उनके खिलाफ साजिश रचते हैं.
#WATCH | Ranchi: On Jharkhand CM Hemant Soren's proposer Mandal Murmu joining BJP, JMM Leader Manoj Pandey says, "There was a huge conspiracy which was thwarted by us. The conspiracy was to cancel nomination of Hemant Soren - that what happened in Surat during Lok Sabha… pic.twitter.com/s1po1AEL7U
— ANI (@ANI) November 4, 2024
'हेमंत सोरेन ने लिया लड़ने का फैसला'
जेएमएम नेता मनोज पांडे ने कहा कि बीजेपी की इन साजिशों के खिलाफ पार्टी प्रमुख हेमंत सोरेन ने लड़ने का फैसला किया, लेकिन राज्य के लोगों ने उनके साथ खड़े होने का फैसला नहीं किया.
'दबाव में शामिल कराया गया'
वहीं, कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने हेमंत सोरेन के प्रस्तावक के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा, "हेमंत सोरेन ने उन्हें बहुत सम्मान दिया था. दबाव में उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया है, लेकिन इससे झारखंड के लोग डरने वाले नहीं हैं. झारखंड के लोगों को धमकी दी जा रही है."
यह भी पढ़ें: 'अगर हम अभी नहीं जागे तो...', CM हेमंत सोरेन के प्रस्तावक के BJP में शामिल होने पर निशिकांत दुबे का बड़ा दावा