Jharkhand News: झारखंड में लगातार हो रही ईडी (ED) की कार्रवाई को लेकर झामुमो (Jharkhand Mukti Morcha) ने केंद्र पर जमकर हमला बोला है. दरअसल, पार्टी ने केंद्र पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने मंगलवार को कांफ्रेंस कर कहा कि, केंद्रीय एजेंसियां जिस तरह से व्यवहार कर रही हैं उसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट को देखना चाहिए कि बीते 9 सालों से गैर बीजेपी शासित राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों का किस प्रकार दुरुपयोग हो रहा है. केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि झारखंड सरकार अच्छा काम करती रहे.


सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चपरासी से लेकर अफसर तक सभी को डराया जा रहा है. बार-बार सीएमओ का नाम लिया जा रहा है. कोरोना के दो सालों के बाद जब हेमंत सरकार ने बेहतर प्रदर्शन कर विकास का काम शुरू किया तभी से एजेंसियों का खेल शुरू हुआ. उन्होंने आरोप लगाया है कि सीबीआई, ईडी अब राज्य में अजीब मकड़जाल की तरह दिख रही है. अब कोई अधिकारी भी यहां किसी से बात करने में कतराता है. पूरे सिस्टम को ठप करने किया जा रहा है. सुप्रियो ने कहा कि राज्य में मनरेगा में गड़बड़ियों को लेकर शुरू हुई जांच शाखाओं, प्रशाखाओं में फैल गई है. जांच एजेंसी सीएम और अधिकारियों को समन भेजती है. छापेमारी में कागजातों और नकदी बरामदगी की बातें सामने आती हैं पर इस संबंध में औपचारिक सूचनाएं जारी नहीं की जाती हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि सभी सूचनाएं मीडिया में कौन देता है.


बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झामुमो के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, नरेंद्र मोदी सरकार ने संकल्प लिया है कि किसी भी हाल में भ्रष्टाचार पर नकेल कसना है. अब जब केंद्र नकेल कस रहा है तो भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वालों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि ईडी या दूसरी एजेंसियों की कार्रवाई के बाद यदि कोई भ्रष्टाचारियों के पक्ष में बात करता है, तो इसका मतलब साफ है कि वह भी भ्रष्टाचार के साथ है. भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में सभी को मोदी सरकार का साथ देना चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में भी जब एजेंसियां जांच कर रही है, तो हर तरफ घोटाले निकल रहे हैं.



ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर महिला का दावा- 'मेरी फोटो और वीडियो का...'