Jharkhand Politics: ED एक्शन पर JMM ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी, कहा- 'हमें डराएं नहीं, अगर हम नाराज हुए तो...'
Ranchi: सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा वे बॉन्ड पेपर पर लिख कर देते हैं कि समय आने पर सबका पर्दाफाश करेंगे. यह लड़ाई राजनीति और कानूनी दोनों तरीके से लड़ेंगे और हम जीतेंगे.
![Jharkhand Politics: ED एक्शन पर JMM ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी, कहा- 'हमें डराएं नहीं, अगर हम नाराज हुए तो...' JMM warned BJP regarding ED action said Don't scare us, if we get angry then country lights off Jharkhand Politics: ED एक्शन पर JMM ने केंद्र सरकार को दी चेतावनी, कहा- 'हमें डराएं नहीं, अगर हम नाराज हुए तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/5cb7eb5ccf09abdd40c479435bb01c2b1691832494974489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी (ED) ने समन भेजकर 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस पर झामुमो ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, हमें डरायें नहीं. हम अगर नाराज हो गये तो देश की बत्ती गुल हो जायेगी. पूरे देश के बिजली प्लांटों में कोयला झारखंड से ही जाता है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची के हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में मीडिया से यह बात कही. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन किसी से डरने वाले नहीं हैं. विश्व आदिवासी दिवस आयोजन के ठीक एक दिन पहले ऐसा कर क्या संदेश देना चाहते हैं. हेमंत सोरेन को पता है कि महाजनों, सामंतों, सूदखोरों, शोषण व अत्याचार के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ी जाती है. हम आदिवासी डरने वाले नहीं हैं. हेमंत शिबू सोरेन के बेटे है. संघर्ष करना जानते हैं.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि वे बॉन्ड पेपर पर लिख कर देते हैं कि समय आने पर सबका पर्दाफाश करेंगे. यह लड़ाई राजनीति और कानूनी दोनों तरीके से लड़ेंगे और हम जीतेंगे, क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा ने कभी आदिवासी दिवस मनाया ही नहीं, क्योंकि उनकी प्राथमिकता में आदिवासी कभी रहा ही नहीं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के बनते ही ये साजिशें रच कर किसी तरह उन्हें हटाना चाहते हैं. जिस मनरेगा घोटाले को हमने उजागर किया उसी का बहाना बना कर केंद्रीय एजेंसी राज्य में घुसी है.
लोकतंत्र के समर्थक को ईडी का समन
उन्होंने कहा कि बीजेपी के रघुवर शासनकाल में पांच साल तक हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर जमीन घोटाले का ठप्पा लगाया गया. एसआइटी तक गठित की गयी पर एसआइटी ने जब क्लीन चिट दे दी, तो इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि आदिवासी भला जमीन क्यों लूटेगा? राज्य सरकार ने जमीन घोटाले पर रोक लगाने के लिए स्वयं रुचि दिखायी. राज्य सरकार चाहती है कि जमीन घोटाला बंद हो उसी को आधार बना दिया गया. मतलब उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी जिसे समन भेजता है, वह लोकतंत्र का ही समर्थक होता है. जो भी पीएम के खिलाफ बोलता है, उसे ही ईडी समन भेजती है. यानी लोकतंत्र के समर्थक को ही ईडी समन भेजती है. हेमंत सोरेन के खिलाफ ये उनका अंतिम प्रयास है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)