JP Nadda In Jharkhand: गिरिडीह में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 'जितना ये लोग PM मोदी को अपशब्द कहते हैं उतना ही दुनिया..'
Jharkhand Politics: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गिरिडीह पहुंच चुके हैं. यहां से बीजेपी नेता सीधे झंडा मैदान पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
![JP Nadda In Jharkhand: गिरिडीह में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 'जितना ये लोग PM मोदी को अपशब्द कहते हैं उतना ही दुनिया..' JP Nadda In Giridih said Congress more abuses PM Modi the more he is praised in world JP Nadda In Jharkhand: गिरिडीह में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 'जितना ये लोग PM मोदी को अपशब्द कहते हैं उतना ही दुनिया..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/d125ee26c70dfd2b643ae91695c112f21687423786305489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) गिरिडीह पहुंच गए हैं. बोडो स्थित हवाई अड्डे पर उनका हेलीकाप्टर लैंड किया. यहां पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. यहां से जेपी नड्डा सीधे झंडा मैदान पहुंचे.
झारखंड के गिरीडीह में जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करना शुरू कर दिया है. नड्डा ने झारखंड को वीरों की धरती कहकर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि, कांग्रेस को पीएम मोदी और देश की प्रशंसा करनी नहीं आती है. नरेन्द्र मोदी ने देश की तस्वीर बदल दी है. पीएम मोदी ने अमेरिका में योग किया है. दुनिया में पीएम मोदी ने योग का नेतत्वू किया है. एलन मस्क ने मोदी की प्रशंसा की और कहा कि, हम मोदी के फैन हो गये हैं. वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पीएम मोदी को बॉस कहते हैं.
दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारे कांग्रेस भाईयों को मोदी की प्रशंसा, देश की प्रशंसा भाती नहीं है।
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) June 22, 2023
जब एक ओर दुनिया मोदी जी की प्रशंसा कर रही तो वहीं कांग्रेस के लोग मोदी जी को सांप, बिच्छू, अनपढ़, चाय बेचने वाला की संज्ञा दे रहे हैं।
- श्री @JPNadda#JoharNaddaJi #9YearsofSeva pic.twitter.com/SLvzEm0leC
दुनिया कर पीएम मोदी की प्रशंसा- नड्डा
गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, दुनिया जहां पीएम मोदी की प्रशंसा करती है. वहीं कांग्रेस के लोग उन्हें सांप, बिच्छू, अनपढ़ आदि शब्दों से संबोधित करते हैं. कांग्रेस को पता नहीं है कि जितना वे पीएम मोदी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं उतनी ही पीएम मोदी की छवि देश और दुनिया में उभर कर आती है. सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, झारखंड की राज्य सरकार ने लोगों के हितों का हनन किया है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में लोगों को मिली गर्मी से राहत, आज इन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)