Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार यानी आज गिरिडीह पहुंचे. नड्डा ने यहां पर एक जनसभा को संबोधित किया. साथ ही अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सितार व सरोद वादक केडिया बंधु से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित भी किया. इससे पहले झंडा मैदान में आयोजित सभा में जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मोदी है तो मुमकिन है. भारत की तस्वीर व तकदीर बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. दुनिया मोदी की प्रशंसा कर रही है, लेकिन कांग्रेस के भाई उनके लिए सांप, बिच्छु जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं.


मजबूत हुई है भारत की अर्थव्यवस्था 


बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है, जबकि भारत मजबूती से खड़ा है. 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी, लेकिन आज भारत पांचवें नंबर पर है. आज हम स्टील में दूसरे तो ऑटोमोबाईल निर्माता में तीसरे नंबर पर हैं. 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनता है. 18 लाख करोड़ सड़क, रेल मार्ग में खर्च हुए. आज 29 किमी नेशनल हाईवे बनाया जा रहा है. 9 साल में 74 एयरपोर्ट बनाया गया. नरेंद्र मोदी ने गांव, शोषित, गरीब, किसान की तकदीर बदलने का काम किया है. भारत की गरीबी कम हुई है, अतिगरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है. 


तुष्टिकरण में डूबी है हेमंत सरकार


उन्होंने आगे बताया कि, झारखंड में 7,791 किमी नेशनल हाईवे बना है. एक लाख करोड़ रुपये रोड पर खर्च हो रहे हैं. पहले इलाज के लिए लोग रांची से कोलकाता व पटना जाते थे. वहीं आज देवघर में एम्स हो गया जिससे लोगों को सीधा फायदा हुआ. जेपी नड्डा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है, तुष्टिकरण खुलेआम हो रहा है. हेमंत व कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार बन गई है. जमीन घोटाला, शराब घोटाला किया गया है. अवैध खनन करने वालों को हेमंत सोरेन का आशीर्वाद है. वहीं संथाल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं और इनको शरण देने का काम हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है. 


आदिवासी महिलाओं पर हो रहा अत्याचार- नड्डा


इसके साथ ही संथाल में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. यह सब राज्य सरकार की देखरेख में हो रहा है. कांग्रेसी मोदी का विरोध करते-करते भारत का विरोध कर रही है. वहीं कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, झारखंडवासियों की चिंता सिर्फ बीजेपी ही करती है. इस प्रदेश में जब भी यूपीए गठबंधन की सरकार बनती है तो ये लोग लूटने में जुट जाते हैं. खनिज से लेकर जमीन तक की लूट की जा रही है. यहां व्यवसाय करने वालों को धमकी भरे कॉल आते हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार में बहुत सारे काम हुए हैं. वर्तमान हेमंत सरकार राज्य को प्रकाश से अंधेरे की तरफ ले जाने का काम कर रही है. 


(गिरिडीह से अमर की रिपोर्ट)



ये भी पढ़ें:- Jharkhand Politics: 'जिस राज्य का CM 12 बजे जगे, उसे सत्ता...', पूर्व सीएम रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर तंज