JPSC Civil Services Main Exam Schedule: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट पर उठी सभी तरह की आपत्तियों को खारिज करने के बाद अब मुख्य परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. आगामी 28 से 30 दिसंबर तक ये परीक्षा राज्य के 14 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी. जेपीएससी के सचिव ने परीक्षा केंद्रों से संबंधित जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखकर केंद्रों पर आवश्यक इंतजाम करने को कहा है. मुख्य परीक्षा 2 पालियों में ली जाएगी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए कुल 4293 उम्मीदवार शामिल होंगे.


19 सितंबर को ली गई थी प्रारंभिक परीक्षा
बता दें कि, झारखंड लोकसेवा आयोग की ओर से 7वीं से 10वीं सिविल सेवा के लिए संयुक्त रूप से प्रारंभिक परीक्षा विगत 19 सितंबर को ली गई थी. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 42 दिन के बाद जारी हुआ. इसमें अनारक्षित श्रेणी से 1897, एसटी श्रेणी से 1057, एससी श्रेणी से 389, पिछड़ा वर्ग से 244, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 401 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 305 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. 


अनियमितता के लगे आरोप
बता दें कि, प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही इसमें अनियमितता के गंभीर आरोप लगे. उत्तीर्ण घोषित किए गए परीक्षार्थियों में तकरीबन 3 दर्जन ऐसे हैं, जिनके रोल नंबर लगातार सिरीज में हैं. आरोप ये भी है कि कुछ ऐसे विद्यार्थी भी उत्तीर्ण कर दिए गए, जिनके नंबर निर्धारित कटऑफ से कम हैं. रिजल्ट को लेकर रांची में परीक्षार्थियों ने 2 बार प्रदर्शन भी किया था. आयोग के कार्यालय पहुंचने पर आमादा प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था.


आपत्तियों का बिंदुवार दिया जवाब 
इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की अपील की थी. राज्यपाल ने इस मुद्दे पर जेपीएससी चेयरमैन को राजभवन तलब कर उनसे स्थिति स्पष्ट करने को कहा था. इसके बाद जेपीएससी ने वेबसाइट पर परीक्षार्थियों द्वारा उठाई गई आपत्तियों का बिंदुवार जवाब दिया और दावा किया कि परीक्षा के परिणाम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. अब मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 


जारी है धरना 
इधर, परीक्षार्थियों का एक समूह प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में पिछले 15 दिनों से लगातार धरने पर है. भारतीय जनता पार्टी भी आंदोलित परीक्षार्थियों की मांगों का समर्थन कर रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पीटी परीक्षा से जुड़ी विसंगतियों को गंभीर बताते हुए कहा है कि जेपीएससी के कारनामों से पूरे देश में झारखंड शर्मसार हुआ है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand में 15 दिसंबर से शुरू होगी धान की खरीद, किसानों तत्काल दी जाएगी 50 प्रतिशत राशि 


Dhanbad Mosque: जमीन में लगी आग के चलते मस्जिद जमींदोज, जानें- सबसे हैरान करने वाली बात