झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विस मेन परीक्षा 2021 की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. आयोग द्वारा दी जानकारी के अनुसार जेपीएससी सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 28 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022 के मध्य किया जाएगा. मोटे तौर पर परीक्षा में अब एक महीने का समय बचा है. इस बचे समय को कुछ इस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं कि परीक्षा में अधिकतम फायदा हो. जानते हैं इस समय में कैसे करें परीक्षा की तैयारी.


साथ ही वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठ रहे हों, वे परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – jpsc.gov.in


पहले समझ लें परीक्षा प्रारूप -


जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विस मेन परीक्षा दो भागों में होगी. इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. लिखित परीक्षा में कुल 6 पेपर होंगे. जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा पास कर लेंगे केवल वे ही इंटरव्यू राउंड में पहुंचेंगे.


ऐसे करें तैयारी –


जेपीएससी परीक्षा में कैंडिडेट्स की विभिन्न विषयों की नॉलेज परखी जाती है जैसे लैंग्वेज, सोशल साइंस, हिस्ट्री, पॉलिटी वगैरह. इनमें से अधिकतम विषय काफी लेंदी हैं जिनकी तैयारी में समय लगता है. इसलिए इस बचे समय को ऐसे इस्तेमाल करें.



  • इस समय कुछ भी नया न करें बल्कि जो आता है उसे ही पक्का करने पर ध्यान दें.

  • इस समय तैयारी का बेहतरीन तरीका है जितना हो सके प्रैक्टिस करना. जो आता है उसे ही मजबूत बनाने के लिए खूब अभ्यास करें.

  • अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट दें. इससे आपकी स्पीड भी बढ़ेगी और वीक एरियाज भी पता चलेंगे. इन टेस्ट्स के माध्यम से अपनी कमियां जानें और दूर करें.

  • अपनी वोकेबुलेरी को स्ट्रांग करने के लिए और जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं के न्यूज पेपर रोज जरूर पढ़ें.

  • अंतिम समय के लिए बचाए गए नोट्स या खास हिस्से ही इस समय बार-बार रिवाइज करें.

  • इस वक्त कुछ भी नया शुरू करने या सीखने का प्रयास न करें. इससे जो आता है आप उससे भी हाथ धो बैठेंगे.

  • बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में एग्जाम दें और टाइमर लगाकर बैठें ताकि पेपर समय से खत्म कर सकें और परीक्षा के प्रेशर का अनुभव कर सकें.

  • किसी के साथ अपनी तैयारी की तुलना न करें. इससे कांफिडेंस कम होता है. अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ का भी ध्यान रखें और मॉक टेस्ट से लगातार अभ्यास करें.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियल सहित 2980 पर भर्ती के लिए नोटिस, ऐसे करें आवेदन 


UPSSSC Health Worker Recruitment 2021: यूपी के इस विभाग में महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, 9212 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई