झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विस मेन परीक्षा के आयोजन के संबंध में जरूरी जानकारी दी है. इसके तहत ये साफ किया गया है कि जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विस मेन परीक्षा नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी नहीं हुआ है और नोटिस में इस बाबत जानकारी दी गई है कि परीक्षाओं का डिटेल्ड शेड्यूल भी जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा.


वे कैंडिडेट्स जो प्री परीक्षा में बैठे हों, वे मेन्स परीक्षा के संबंध में ये नोटिस देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – jpsc.gov.in


दो भागों में होगी परीक्षा –


जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विस मेन परीक्षा दो भागों में होगी. इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. लिखित परीक्षा में कुल 6 पेपर होंगे. जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा पास कर लेंगे केवल वे ही इंटरव्यू राउंड में पहुंचेंगे. हालांकि मेन्स का रिजल्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के रिजल्ट के आधार पर ही बनेगा.


इंटरव्यू के लिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स जैसा कोई क्राइटेरिया नहीं रखा गया है. इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा जिसमें कैंडिडेट के परफॉर्मेंस के हिसाब से उसे अंक मिलेंगे.


प्री परीक्षा रिजल्ट –


जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विस प्री परीक्षा कुछ समय पहले आयोजित हुई थी. इस परीक्षा के नतीजे 02 नवंबर 2021 के दिन घोषित हुए थे. जबकि जेपीएससी कंबाइंड सिविल सर्विस प्री परीक्षा का आयोजन हुआ था 19 सितंबर 2021 के दिन. इसकी आंसर की 21 सितंबर 2021 को जारी हुई थी. जिन कैंडिडेट्स ने प्री परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब मेन्स एग्जाम देना होगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 252 पद भरे जाएंगे.


यह भी पढ़ें:


Jharkhand Government Job: झारखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे ढ़ाई लाख से ऊपर पद 


HSSC Exams 2021: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्राम सचिव से लेकर महिला कांस्टेबल तक विभिन्न परीक्षाओं की तारीखें की घोषित