JPSC Paper Leak: JPSC का पेपर लीक होने का आरोप, वीडियो वायरल, झारखंड सरकार पर विपक्ष का हमला
JPSC Paper Leak Uproar: झारखंड में चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के ठीक पहले अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
Jharkhand JPSC Paper Leak: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. जेपीएससी परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक होने और कई परीक्षार्थियों को नकल की छूट देने के आरोपों पर चतरा और जामताड़ा में हंगामा हुआ. आरोप है कि जामताड़ा में एक परीक्षा केंद्र के बाहर आंसर शीट भरवाई गई हैं. आंसर शीट भरने के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वीडियो आज का है या पहले का.
जेपीएससी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में अब तक अपना पक्ष नहीं रखा है. यह परीक्षा रविवार को झारखंड के सभी 24 जिलों के अलग-अलग शहरों में बनाए गए 834 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई. इस परीक्षा में साढ़े तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
झारखंड में पेपर लीक होने पर हंगामा
झारखंड में चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के ठीक पहले अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उनका आरोप है कि प्रश्नपत्र के बंडल को प्रिंसिपल के चैंबर में पहले ही खोला गया. नियम है कि प्रश्न पत्र का सील परीक्षा हॉल में दो अभ्यर्थियों की मौजूदगी में खोला जाता है, लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. प्रश्न पत्र का सील पहले से ही खुला हुआ था. दूसरी तरफ प्रिंसिपल का कहना है कि पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई है. कोई अनियमितता नहीं हुई है. वहीं, अब जेएमएम की सरकार पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं.
JPSC के अभ्यर्थियों की जुबानी सुनिए....#JPSC सेट था, सेटिंग की यह महाठगबंधन सरकार राज्य के युवाओं के साथ खिलवाड़ है कर उनके भविष्य को बर्बाद करने का पाप कर रही है। pic.twitter.com/BfAbCP2ddl
— Dr. Dineshanand Goswami (Modi Ka Parivar) (@DrDGoswamiBJP) March 17, 2024
हंगामा कर रहे कई छात्र परीक्षा में नहीं हुए शामिल
पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे करीब दो दर्जन छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. इधर, जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र में जेजेएस कॉलेज मिहिजाम सेंटर पर हंगामे की सूचना है. यहां भी दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने नारेबाजी की है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें स्कूल के बरामदे में कुछ छात्रों को मोबाइल लेकर प्रश्न पत्र हल करते हुए देखा गया है. वीडियो की आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है. इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर हमलावर हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि चंपई सरकार परीक्षा करवाने में फेल हो गई है.
बाबूलाल मरांडी का झारखंड सरकार पर हमला
बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा है, "जेएसएसी-सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ी की आग अब तक बुझी नहीं, इधर जेपीएससी परीक्षा के दौरान भी पेपर लीक होने की बात सामने आने लगी है. कुछ परीक्षा केंद्रों से सूचना मिल रही है कि प्रश्न पत्र क्लासरूम में खोलने की बजाय प्रिंसिपल के चैम्बर से खोल कर लाए गए हैं. यानी छात्रों को सील खुला हुआ प्रश्न पत्र दिया गया है. इससे पेपर लीक की संभावना प्रबल हो गई है. विरोध करने पर छात्र-छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया है. उन्होंने लिखा है कि "जेएसएससी की तर्ज पर जेपीएससी में भी चंपई सरकार ने युवाओं की नौकरी बेचने का प्रबंध कर लिया है. राज्य सरकार की भ्रष्टाचार से त्रस्त छात्रों के पास अब एक ही विकल्प है - झामुमो-कांग्रेस हटाओ, नौकरी पाओ.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “युवा विरोधी यह सरकार राज्य पर एक कलंक है. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली झारखंड की निकम्मी सरकार से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और सच्चाई सामने लाएं. जो दोषी हो, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए.”