JPSC PT Cut off Marks: झारखंड सीएसई प्रिलिम्स 2021 में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा कटऑफ मार्क्स आज, 24 नवंबर 2021 को जारी किए जाएंगे. झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट रद्द करने की मांग पर रांची (Ranchi) में मंगलवार को प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. 


अभ्यर्थियों को दिया आश्वासन
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि प्रारंभिक परीक्षा कटऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे. साथ ही, आयोग के अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों से कहा कि 19 सितंबर 2021 को आयोजित की गई जेपीएससी 7वीं से 10वीं संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर आयोग की तरफ से वक्तव्य इस सप्ताह के अंत जारी किया जाएगा.


गड़बड़ी के लगे आरोप
बता दें कि, झारखंड लोक सेवा आयोग ने 7वीं से 10वीं सिविल सेवा के लिए संयुक्त रूप से पिछले महीने प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. विगत एक नवंबर को इसका रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट निकलते ही इसमें गड़बड़ी के आरोप लगने लगे. जेपीएससी की तरफ से घोषित परीक्षा परिणाम में 3 दर्जन से भी ज्यादा अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके रोल लगातार समान सिरीज में हैं. लोहरदगा, साहिबगंज और लातेहार के कुछ परीक्षा केंद्रों पर एक कमरे में परीक्षा देने वाले लगातार क्रमांक वाले अभ्यर्थियों की सफलता पर सवाल उठ रहा है. नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि ये कैसे संभव है कि इतने सारे मेधावी एक साथ एक ही कमरे में परीक्षा दे रहे थे. हालांकि जेपीएससी का कहना है कि यह महज संयोग हो सकता है. देश में आयोजित होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षा में रिजल्ट का ऐसा ट्रेंड दिखता रहा है. 


ये भी पढ़ें:


Jharkhand Weather: झारखंड में इस बार मुसीबत का सबब बन सकती है सर्दी, जल्द ही दिखेगा कोहरे का प्रभाव 


Jharkhand के देवघर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 9 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार