Jharkhand News: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिये गये हैं. इसमें कुल 252 उम्मीदवार अंतिम तौर पर सफल घोषित किये गये हैं. जेपीएससी की ओर से मंगलवार देर शाम जो रिजल्ट जारी किया गया है, उसमें क्रम संख्या एक पर सावित्री कुमारी का नाम है. दूसरे क्रम पर कुमार विनोद, तीसरे पर अरमानुल हक, चौथे पर अभिनव कुमार और आशीष कुमार साहु का नाम है. रिजल्ट की अधिसूचना में यह साफ नहीं किया गया है कि सफल अभ्यर्थियों की यह लिस्ट मेरिटवाइज है या नहीं.
बता दें कि जेपीएससी ने सातवीं से दसवीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू बीते 9 से 16 मई तक आयोजित किया गया था. झारखंड संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के परिणामों में 802 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था और अब आखिरी तौर पर 252 कैंडिडेट सफल घोषित किये गये हैं. परिणाम जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.
11 से 13 मार्च तक हुई थी परीक्षा
झारखंड संयुक्त सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 11 मार्च से 13 मार्च तक रांची के 14 केंद्रों में आयोजित की गई थी. इसके पहले आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4,244 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किये गये थे. उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रारंभिक परीक्षा परिणामों को संशोधित करने के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की गयी थी.
ये भी पढ़ें-