JSSC JDLCCE Junior Engineer Exam 2022 Cancelled: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा (JSSC Junior Engineer Exam 2022) जिसका आयोजन 03 जुलाई 2022 को किया गया था, कैंसिल कर दी है. जेएसएससी की झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC JDLCCE 2022) क्यों कैंसिल की गई इसके पीछे आयोग ने कोई वजह नहीं बतायी है. हालांकि इस बाबत कमीशन ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जरूर जारी किया है. नोटिस देखने के लिए जेएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – jssc.nic.in


इन शहरों में आयोजित हुई थी परीक्षा –
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार जेएसएससी झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 03 जुलाई को रांची, बोकारो और पूर्वी सिंहभूमि जिले में किया गया था. परीक्षा की नई तारीख आयोग द्वारा जल्द जारी की जाएगी.


इतने पदों पर होनी है भर्ती –
इस परीक्षा के माध्यम से झारखंड के विभिन्न विभागों में 1289 जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती होनी है. अब फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल आयोग ने परीक्षा कैंसिल कर दी है.


ऐसे डाउनलोड करें नोटिस –



  • जेएसएससी की कैंसिल परीक्षा का नोटिस देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jssc.gov.in पर.

  • इतना करते ही कमीशन का होमपेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा.

  • यहां नोटिस बोर्ड सेक्शन में JSSC JE Exam 2022 Cancellation नोटिस लिंक चेक करें.

  • अब लिंक मिलने पर उस पर क्लिक करें और जो भी डिटेल्स मांगे जा रहे हों, वे सबमिट करें.

  • इतना करके सबमिट का बटन दबा दें. जेएसएससी जेई कैंसिलेशन नोटिस की पीडीएफ आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, आवदेन शुरू होने में बचे हैं केवल इतने दिन 


Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस ड्राइवर पदों पर आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, 1411 वैकेंसीज के लिए जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI