Jharkhand JSSC JMLCCE Recruitment Exam 2022 Registration Postponed: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Jharkhand SSC) ने झारखंड मैट्रिक लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2022 (JMLCCE 2022) की आवेदन प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया है. इसके पीछे कारण तकनीकी समस्या बतायी जा रही है. बता दें कि जेएमएलसीसीई परीक्षा के माध्यम से 455 पदों (JMLCCE Recruitment 2022) पर कैंडिडेट्स का चयन होना था. इसके लिए आवेदन 11 सितंबर 2022 से शुरू होने थे जो नहीं हो पाए. उम्मीदवार अब एप्लीकेशन लिंक दोबारा एक्टिव होने के बाद ही अप्लाई कर सकते हैं.


अब इस तारीख से करें अप्लाई –


झारखंड मैट्रिक लेवल कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2022 के लिए अब 30 सितंबर 2022 से अप्लाई किया जा सकता है. जो आवेदन 11 सितंबर से होने थे वो अब 30 सितंबर से होंगे. ये भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको झारखंड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jssc.nic.in


ये हैं अन्य जरूरी तारीखें व जानकारियां –



  • इन पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट पहले 10 अक्टूबर 2022 थी जिसे आगे बढ़ाकर 30 अक्टूबर 2022 कर दिया गया है.

  • कैंडिडेट्स अब इस परीक्षा के एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार का सुधार या बदलाव 05 नवंबर से 08 नवंबर 2022 के बीच कर सकते हैं.

  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जेएसएससी जेएमएलसीसीई के तहत कुल 455 पदों पर भर्ती होगी.

  • इन पदों के लिए अधिकतम 35 साल और न्यूनतम 18 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 50 रुपए तय किया गया है.

  • झारखंड एसएससी के इन पदों पर चयन झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के आधार पर होगा.

  • ये भी जान लें कि ये पद जेएसएससी ने उद्योग विभाग के तहत निकाले हैं.

  • सेलेक्ट होने पर पद के अनुसार सैलरी मिलेगी. जैसे कुशल शिल्पी और समकक्ष पदों पर लेवल टू के हिसाब से महीने के 63,200 रुपए तक अधिकतम सैलरी मिल सकती है.

  • कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ओएमआर बेस्ड परीक्षा के जरिए होगा. पहले प्री परीक्षा होगी फिर मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.


नया नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi University Admissions 2022: डीयू के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज खुलेगा पोर्टल, इन तीन स्टेप्स में होंगे दाखिले


UP Lekhpal Bharti 2022: यूपी में जल्द भरे जाएंगे लेखपाल के 4 हजार से अधिक पद, सभी मंडलों से मांगा गया ब्यौरा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI