न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा (Justice Sanjaya Kumar Mishra) को शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) का मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) नियुक्त किया गया. कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.'
SC कॉलेजियम ने की थी चीफ जस्टिस के रूप में प्रमोट करने की शिफारिश
बता दें कि जस्टिस मिश्रा को पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की गई थी. उनके अब तक के करियर की बात करें तो वह सर्वप्रथम 1999 में एक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में ओडिशा में जिला न्यायपालिका में शामिल हुए थे. साल 2009 में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने से पहले उन्होंने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश और उड़ीसा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल के रूप में भी कार्य किया. साल 2021 में उनका ट्रांसफर उत्तराखंड हाईकोर्ट में कर दिया गया जहां उन्होंने बहुत छोटे समय के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम किया.
इससे पहले जस्टिस सोनिया गोकानी ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. इसी के साथ गुजरात की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश होने का तमगा भी उन्हें मिल गया है. हालांकि उनका कार्यकाल केवल 9 दिनों का होगा, 25 फरवरी को वह रिटायर हो जाएंगी. न्यायामूर्ति गोकानी को राजभगवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीएम भूपेंद्र पटेल और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति बेला एम, त्रिवेदी और अन्य लोगों की उपस्थिति में शपथ दिलाई.
यह भी पढ़ें: