Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा की कार्यवाही में शामिल न हो सकें, इसके लिए ईडी ने कोर्ट में पूरा विरोध किया था. कल्पना सोरेन फिलहाल अपने पति हेमंत सोरेन का 'एक्स' हैंडल संभाल रही हैं.


कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के हैंडल से पोस्ट किया, ''31 जनवरी 2024 की काली रात देश के लोकतंत्र में नए तरीक़े से जुड़ी है. 31 जनवरी की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री या पूर्व-मुख्यमंत्री या किसी भी व्यक्ति की राजभवन के अंदर गिरफ़्तारी हुई. ऐसा मुझे लगता है इस षड्यंत्र को अंजाम देने में राजभवन भी शामिल रहा है. देश के लोकतंत्र में यह काला अध्याय है. हेमन्त जी का माननीय विधानसभा में दिया वक्तव्य. हेमन्त जी विधानसभा में उपस्थित न हों इसके लिए ED ने कोर्ट में घोर विरोध किया था. लेकिन झारखंड झुकेगा नहीं.''






विधानसभा में हेमंत ने कहा था- 'आंसू नहीं....'
हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति दी थी. जिसके बाद वह सोमवार यानी 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा पहुंचे थे और सदन में बयान भी दिया था. सनद में उन्होंने विपक्षी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. हेमंत सोरेन ने कहा था, 'मैं आंसू नहीं बहाऊंगा. आंसू सही वक्त के लिए रखूंगा. अगर मुझपर घोटाले के आरोप साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा.'' हेमंत ने साथ ही कहा था कि वह सन्यास ले लेंगे औऱ झारखंड छोड़ देंगे अगर यह साबित हो जाए कि जमीन उनके नाम पर है. हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने काफी देर तक हुई पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया था.


ये भी पढ़ेंLok Sabha Election: PM मोदी के 'बीजेपी को 370 सीट' वाले बयान पर महुआ माजी की प्रतिक्रिया, बोलीं- 'जनता का मन...'