विधानसभा में कल्पना सोरेन का पहला भाषण, कहा- 'जैसे ही मैंने बोलना शुरू किया विपक्ष के साथियों ने...'
Jharkhand Politics: गांडेय सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित होने के बाद कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा को संबोधित किया और अपनी बात रखी. उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर गंभीर आरोप भी लगाए.
Kalpana Soren: सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी और नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने मंगलवार को पहली बार झारखंड विधानसभा में अपनी बात रखी. इसका अनुभव भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया और विपक्ष पर उनके भाषण में व्यवधान पैदा करने के आरोप लगाए. कल्पना ने कहा कि विपक्ष कितना भी षडयंत्र करने का प्रयास करे उनकी सरकार झारखंड के लोगों के लिए काम करती रहेगी.
कल्पना सोरेन ने कहा, ''माननीय झारखंड विधानसभा में मुझे पहली बार आज अपनी बात रखने का परम सौभाग्य मिला. इस अवसर पर मैं, गांडेय विधानसभा के सभी मतदाताओं सहित INDIA गठबंधन के सभी सक्रिय साथियों को धन्यवाद करती हूं, जोहार करती हूं. आज माननीय विधानसभा में मैंने सरकार के अनुपूरक बजट के पक्ष में अपनी बात रखी. आज यह पहला मौका था जब मैं माननीय सदन पर अपनी बात रख रही थी.''
माननीय झारखण्ड विधानसभा में मुझे पहली बार आज अपनी बात रखने का परम सौभाग्य मिला. इस अवसर पर मैं, गांडेय विधानसभा के सभी मतदाताओं सहित INDIA गठबंधन के सभी सक्रिय साथियों को धन्यवाद करती हूं, जोहार करती हूं. आज माननीय विधानसभा में मैंने सरकार के अनुपूरक बजट के पक्ष में अपनी बात रखी.… pic.twitter.com/HAcTbHDkHi
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) July 30, 2024
विपक्ष ने दबाई जनता की आवाज - कल्पना
गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा, ''लेकिन विपक्ष के साथी माननीयगण जिनके अनुभव का मुझे मौका मिलता, वो आज मेरे पहले भाषण पर ही व्यवधान पैदा करना शुरू कर रहे थे. हेमंत जी को षड्यंत्रपूर्वक जेल में डलवाकर विपक्ष में बैठे इन लोगों ने झारखंड के करोड़ों लोगों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान का अपमान किया, उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया. और आज मैं सदन में बोलने के लिए खड़ी हुई तो विपक्ष के माननीय साथियों ने व्यवधान पैदा करना शुरू कर दिया.''
हमारी सरकार करती रहेगी काम- कल्पना
कल्पना ने आगे कहा, '' मगर मैं भी आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी की बहू हूं, हेमंत जी की पत्नी हूं, किसी व्यवधान और षड्यंत्र के सामने झुकने वाली नहीं हूं. हेमंत जी के नेतृत्व में गठबंधन सरकार, झारखंड के करोड़ों लोगों के लिए काम करते आ रही है, काम करते रहेगी भी, चाहे विपक्ष जितना चाहे षड्यंत्र करने का प्रयास करे.''
ये भी पढ़ें- झारखंड में सालाना मिलेंगे 12 हजार, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म कहां से मिलेगा? जानें सबकुछ