(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand: मंच पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन हुईं भावुक, कहा- 'सोचा था आंसू रोक लूंगी लेकिन...'
Kalpana Soren Video: झारखंड मुक्ति मोर्चा के फाउंडेशन डे से जुड़े कार्यक्रम को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी बीजेपी पर जमकर हमले किए.
Jharkhand News: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी ने कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने सोमवार को राजनीति में कदम रख दिया. गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के स्थापन दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वह अपने पति को याद करके भावुक हो गईं और कहा कि सोचा था कि ''मैं आंसू रोक लूंगी.'' कल्पना ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि ये दिल्ली में बैठते हैं लेकिन इनका दिल नहीं धड़कता.
कल्पना सोरेन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रोने लगीं. उन्होंने कहा, ''बहुत ही भारी मन से आज का दिन आपके समक्ष में खड़ी हूं. एक पिता के रूप में मेरे ससुरजी और मेरी सासु मां जो बहुत ही बीमार वृद्ध हो चुकी हैं. वह भी आहत और परेशान हैं. मैंने सोचा था कि मैं अपने आंसू को रोक लूंगी लेकिन आप लोगों का प्यार देखकर आज मुझे वही ताकत मिल रही जो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.'' इस बीच ''जेल का ताला टूटेगा. हेमंत सोरेन छूटेगा.'' का नारा भी कार्यकर्ता लगाते रहे.
VIDEO | Here's what former Jharkhand CM Hemant Soren's wife Kalpana Soren said during her address at the Jharkhand Mukti Morcha's Foundation Day program in Giridih.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2024
"I had hoped to keep my tears in check, but upon seeing your love and support, I found myself unable to restrain… pic.twitter.com/vnj7QztOpv
हेमंत सोरेन के खिलाफ रचा गया षडयंत्र- कल्पना सोरेन
पूर्व सीएम की पत्नी ने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''षडयंत्र रचा गया है और उनको जेल का रास्ता दिखाया गया है. कितनी घटिया और ओछी सोच है ऐसे लोगों की, जो लोग दिल्ली में रहते हैं लेकिन दिल धड़कता ही नहीं है उनके अदंर, क्यों यहां आदितवासी, दलित और अल्पसंख्यक जिनको ये लोग कीड़ा समझते हैं उनकी सरकार है. इनके अंदर कितनी घृणा भरी हुई है जिन्होंने पूर्व सीएम को पद से उतारने के लिए उनको बाध्य कर दिया. उनको अपनी जगह छोड़नी पड़ी क्योंकि झारखंड की सरकार किसी के आगे न झुके. , झारखंडी, वंचितों और मूल वासियों की सरकार गिराने की मंशा बिखर गई. लेकिन हमारे जितने भी विधायक हैं और कार्यकर्ता हैं, उनके मनोबल से यह प्रतीत होता है कि हमने उनको परास्त कर दिया लेकिन आने वाले समय में वोट के द्वारा दिखाना है कि ये झारखंड कभी झुकेगा नहीं. झारखंडी कभी झुकेगा नहीं.''
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन? सक्रिय राजनीति में ली एंट्री