Gandey Bypoll Result 2024: झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने जीत हासिल की है. झारखंड की गांडेय उपचुनाव में कल्पना सोरेन सबको पछाड़ते हुए जीत हासिल की है.
इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों को लेकर कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार कल्पना सोरेन, एआईमआईएम उम्मीदवार इतेखाब अंसारी, बीजेपी से दिलीप कुमार वर्मा, राष्ट्रीय समता दल से ताहिर अंसारी चुनाव मैदान में थे.
इस चुनाव में कल्पना सोरेन ने जीत हासिल की है. वहीं सात प्रत्याशी निर्दलीय थे.
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर क्या बोले
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "जिस तरह से राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुना था उसे एकत्रित कर जो न्याय पत्र दिया था, जो गारंटियां दी थी उसपर लोगों ने भरोसा जताया है. भाजपा भी जादूई आंकड़ा नहीं छू पाई है, वे भी किसी तरह ही सरकार बनाएंगे, अब उन्होंने नेताओं को फोन करना शुरू कर दिया है. हम लोग पूरी ताकत के साथ सरकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं."
जनमत झारखंड के पूर्व सरकार के साथ
बता दें कि जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को फिलहाल राहत नहीं मिली है. पीएमएलए की स्पेशल कोर्ट ने 30 मई को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन समेत आठ लोगों की न्यायिक हिरासत अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है. अब वो 13 जून तक रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रहेंगे. माना जा रहा है कि भले ही राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में हैं, लेकिन जनता ने वोट के जरिये अपना मत उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को देकर जीता दिया है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बढ़त
हालांकि 14 सीट वाली लोकसभा सीट वाले इस राज्य के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो इसमें 8 सीट पर बीजेपी आगे चल रही हैं, वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा तीन सीट पर जबकि कांग्रेस 2 सीट पर आजसू एक सीट पर आगे चल रही है.
इसे भी पढ़ें: