PM Modi Oath Taking Ceremony: पीएम मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में एक प्रभावशाली समारोह में अपने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली, जिसमें भारत के पड़ोसी देशों और भारतीय नेताओं ने भाग लिया.


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री पद की शपथ दिलाई, उनके बाद उनके मंत्रियों की टीम के अन्य सदस्यों ने शपथ ली.पीएम मोदी के शपथ लेने के बाद झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी ने उन्हें सोशल मीडिया एक्स पर बधाई दी है.


कल्पना सोरेन ने लिखा, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की सेवा का अवसर मिलने पर मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं. मुझे उम्मीद है कि देश उनके नेतृत्व में विकास के नए आयाम छुएगा.''






बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
इसी के साथ कल्पना ने धरती आबा बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, हमारा शीश झुकेगा तो सिर्फ हमारे पुरुखों के समक्ष. भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान और संघर्ष ने आदिवासी समाज समेत पूरे विश्व में आत्मसम्मान और गरिमा की भावना को प्रबल किया. आज वे पूरी दुनिया के शोषित और पीड़ित लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. हर अन्याय के खिलाफ उलगुलान, यही पुरुखों का रास्ता है. कल्पना ने कहा, भगवान बिरसा मुंडा के दिखाए मार्ग पर हम सदैव आगे बढ़ेंगे, तानाशाहों के समक्ष झुकेंगे नहीं. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन.


ये भी पढ़ें: झारखंड से अन्नपूर्णा देवी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ