Jharkhand News: हेमंत सोरेन से जेल में मिलने पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रभारी, कल्पना सोरेन थीं साथ, क्या हुई बात?
Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जेल में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुई मुलाकात में कई मुद्दों को लेकर विस्तार से बातचीत हुई है.
Kalpana Soren Meets Hemant Soren: झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से मंगलवार को उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और राज्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस दौरान झारखंड में विधानसभा चुनाव की रणनीति और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई है.
बताया जा रहा है कि चंपई सोरेन सरकार के कैबिनेट में दो खाली जगह पर जल्द ही मंत्रियों की नियुक्ति की जाएगी. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से हुई मुलाकात में कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई है. राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सीएम चंपई सोरेन इस संबंध में जल्द कदम उठा सकते हैं.
झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने क्या कहा?
झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने आगे कहा कि हमारा गठबंधन विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. इस विषय पर सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं ने स्टेट यूनिट के प्रमुख नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया है. सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन के अलावा कांग्रेस कोटे से एक विधायक को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.
कांग्रेस कोटे से कौन बन सकते हैं मंत्री?
इसके साथ ही झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री रहे आलमगीर आलम के जेल जाने और मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है. उनकी जगह कांग्रेस कोटे से जिन विधायकों के नाम मंत्री पद के दावेदारों में सामने आ रहे हैं, उनमें जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी और महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह प्रमुख हैं. विधानसभा का मानसून सत्र आहूत होने के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
'ओवैसी की निष्ठा सिर्फ अपने...', जय फिलिस्तीन वाले शपथ पर भड़के पूर्व सीएम, क्या कुछ बोले?