Kalpana Soren News: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को ईडी (ED) ने 31 जनवरी को जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं. इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर निशाना साधा है. कल्पना सोरेन ने अपने पति हेमंत सोरेन के अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'पिछले 24 दिनों से अन्यायपूर्ण कारावास का सामना कर रहे मेरे जीवन साथी, हेमन्त सोरेन के संघर्ष को अनुभव कर मैं गौरवान्वित भी हूं, दुःखी भी हूं. प्रतिकूल परिस्थितियों में भी दृढ़ता और अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करने की उनकी हिम्मत के फलस्वरूप आज वो जेल में हैं.'


कल्पना ने आगे कहा कि 'बाबा साहेब के शब्द "छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकारों को वसूल करना पड़ता है" ने हेमन्त को हमेशा प्रेरित किया है. राज्यवासियों की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा हेमन्त की पहली प्राथमिकता रही है. परिवार, मैं और बच्चे उनके लिए बाद में आते हैं. आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी के संघर्ष से हमें जो राज्य मिला, उसे संवारना और लोगों को हक़-अधिकार दिलाना ही उन्होंने अपना सर्वस्व माना.'





'यह लड़ाई मिलकर लड़ना है और लड़कर जीतना है'
कल्पना सोरेन ने कहा कि 'हेमन्त सामाजिक न्याय और अधिकार के लिए सदैव संघर्ष करते रहे हैं. अपने और अपने राज्यवासियों के अधिकारों को हासिल करने के उनके संकल्प, मुझे उनकी आवाज़ को और गति देने के लिए प्रेरित करता है. उनकी यह संघर्षशीलता हमें सिखाती भी है कि हक़-अधिकारों की रक्षा और उन्हें हासिल करना हमारा कर्तव्य है, न केवल अपने लिए, बल्कि समाज के उत्थान और समृद्धि के लिए भी. आज अन्याय के खिलाफ हेमन्त जी लड़ रहे हैं. आप सभी देश और झारखंडवासी जिस समर्पण के साथ उनके साथ खड़े हैं, उसके लिए मैं सभी की आभारी हूं. न्याय के लिए हमें यह लड़ाई मिलकर लड़ना है और लड़कर जीतना है.'


Jharkhand News: झारखंड की चंपई सोरेन सरकार का ऐलान, इतनी यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, पढ़ें बड़े फैसले