Lok Sabha Elections 2024: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) 'इंडिया' गठबंधन की रैली में शामिल होने के बाद दिल्ली से रांची लौट गईं. इस दौरान उन्होंने अपने पति और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि साजिश के तहत उन्हें चुनाव से पहले गिरफ्तार किया गया. कल्पना सोरेन ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां आज तानाशाही ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, ''मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं झारखंड की आवाज उठाने और 'इंडिया' गठबंधन का समर्थन करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ रामलीला मैदान में थी.''
साजिश के तहत हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी- कल्पना
कल्पना सोरेन ने आगे कहा, ''मैं 'इंडिया' गठबंधन की रैली से झारखंड की महिलाओं और आदिवासियों की आवाज उठा सकी. उनके मुद्दे को सभी के सामने रखने का मौका मिला. हेमंत सोरेन ने 4 साल तक झारखंड के सीएम के रूप में काम किया. सब जानते हैं कि उनके साथ किस तरीके से साजिश की गई और चुनाव से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.''
तानाशाही ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी- कल्पना सोरेन
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ये भी कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां आज तानाशाही ताकतों के खिलाफ लड़ रही है. हम सभी 4 जून का इंतजार करना होगा. आने वाला 4 जून को पता चल जाएगा कि इस बार बहुमत किसको मिलने वाला है. हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे''
कल्पना सोरेन ने सुनीता केजरावाल से की मुलाकात
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्षी पार्टियां एकजुट नजर आ रही हैं. विपक्ष के नेता लगातार अरविंद केजरीवाल के प्रति अपना समर्थन जताते हुए गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. जेएमएम की नेता और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शनिवार को केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंची थीं.
कल्पना सोरेन ने मुलाकात के दौरान कहा कि था हम दोनों मिलकर ये लड़ाई लड़ेंगे. कल्पना ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार (31 मार्च) को इंडिया गठबंधन की रैली में भी हिस्सा लिया. रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें: