Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हेमंत ने यह दावा किया था कि वह लौटकर आएंगे. वीडियो में हेमंत यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ''वक्त बदलेगा और हम आपके सामने मजबूती से आएंगे. और इस बार इतनी मजबूती से आएंगे कि आपके षडयंत्र धरे के धरे रह जाएंगे. देश और राज्य के आदिवासियों के लिए जो संघर्ष करना होगा करेंगे.''


हेमंत अपनी भविष्यवाणी के अनुसार जेल से  बाहर आ गए हैं और गुरुवार (4 जुलाई) को शपथ लेने वाले हैं. कल्पना सोरेन ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से लेकर अब तक की टाइमलाइन जारी की है. जिसमें हेमंत से जुड़े पांच महीने के घटनाक्रम दिखाए गए हैं. वीडियो की शुरुआत हेमंत के उस बयान से की गई है जो उन्होंने ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले अपने घर से जारी किया था. 



गिरफ्तारी से पहले कही थी यह बात
हेमंत सोरेन ने कहा था कि ''आज संभवत: वे (ईडी) मुझे अपने कब्जे में ले लेंगे, मुझे उसकी चिंता नहीं है. शिबू सोरेन का मैं बेटा हूं. संघर्ष हमारे खून है.'' इसके बाद हेमंत सोरेन की वह फोटो दिखाई गई है जिसमें वह राज्यपाल को इस्तीफा सौंप रहे हैं. टाइमलाइन में अगला वीडियो विधानसभा का है जब चंपई सोरेन ने अपना विश्वास मत जीता था और हेमंत सोरेन को इस कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत दी गई थी. 


हेमंत सोरेन ने कहा था- वक्त बदलेगा
विधानसभा में इस कार्यवाही के दौरान हेमंत ने दावा किया था कि ''वक्त बदलेगा और हम मजबूती से लौटेंगे. इस बार ऐसे लौटेंगे कि सारे षडयंत्र धरे रह जाएंगे.'' टाइमलाइन में अगली तस्वीर वह है जिसमें हेमंत सोरेन राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करते हैं और उन्हें शपथ ग्रहण का न्योता दिया जाता है. बता दें कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उन्हें झारखंड हाई कोर्ट ने पांच महीने के बाद जमानत दे दी. 


ये भी पढ़ें- शपथ से ठीक पहले हेमंत सोरेन ने शेयर की इस्तीफे वाली तस्वीर, 'हर अन्याय को...'