Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में दो चरणों में होने वाली वोटिंग से पहले प्रचार-प्रसार तेज हो गया. इसके साथ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इसी कड़ी में झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एक-दूसरे पर वार-पलटवार किया है. गिरिडीह में मीडिया से बातचीत के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जनता को बरगलाने का काम किया. उपचुनाव में कहा गया कि जनता विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुन रही है, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है. 


केंद्रीय मंत्री ने कहा जनता को गांडेय की बिटिया मुनिया देवी चाहिए ना कि हेलीकॉप्टर से आकर फील्ड में दो घंटा रहने के बाद चली जाने वाली हवा हवाई नेता.


अन्नपूर्णा देवी के बयान पर कल्पना सोरेन का पलटवार
वहीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के बयान पर कल्पना सोरेन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विधायक के तौर पर उन्हें महज चार माह का समय मिला. हमने चार महीने में जो सौगात दी है और आगे बुनियादी रूप से और मज़बूत तौर पर काम कर सकते हैं, आप इसे ऐसे देख सकते हैं कि अगर ट्रेलर ऐसी है तो फिल्म कैसी होगी. ट्रेलर हिट है तो फिल्म ज़रूर हिट होगी. मैंने जिस तत्परता के साथ 4-5 महीने काम किया है और इसका सीधा लाभ गांडेय की जनता को मिला है. मैं मेरे कम समय में किए गए काम के साथ जनता के सामने आई हूं. 


सोरेन ने केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर और हवा हवाई नेता के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग सिर्फ बोलने पर विश्वास रखते हैं इनके पास मुद्दा नहीं है. उनके द्वारा क्षेत्र में कई काम किए गए हैं. 


‘गांडेय की तस्वीर बदलने का कदम उठाया’
झामुमो विधायक ने कहा कि मैंने जी तोड़ मेहनत कर गांडेय की तस्वीर बदलने का कदम उठाया. यहां सड़क का जाल बिछाने का, पुलिया बनाने का, महिला डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखने का काम किया. गांडेय का विकास अपनी राह पकड़ चुका है. आगे पांच साल का वक्त यहां की जनता देगी तो विकास के कई कार्य होंगे. गांडेय में मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना लाई जाएगी. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, पोलिटेक्निक कॉलेज लाया जाएगा. सोरेन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें फिर से प्यार देगी.


रिपोर्ट : अमर सिन्हा


यह भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: ‘ऐसे लोगों को गांवों में घुसने मत दीजिए’, CM हेमंत सोरेन ने BJP पर बोला हमला