(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास योजना शुरू की ताकि आप...', कल्पना सोरेन ने पूर्व सीएम की गिनवाई उपलब्धियां
Jharkhand Lok Sabha Elections: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने धनबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया और इस दौरान उन्होंने केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन लगातार इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. झारखंड के धनबाद में इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह के लिए आयोजित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने केंद्र की सरकार को जुमले वाली सरकार करार दिया.
JMM नेता कल्पना सोरेन ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2014 के बाद से देश की स्थिति काफी खराब हो गई है. केंद्र में जमुले की सरकार के आने के बाद देश काफी पीछे हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने साजिश के तहत मेरे पति हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया.
अबुआ आवास योजना को लेकर क्या बोलीं कल्पना सोरेन?
धनबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने ये भी कहा, “हेमंत सोरेन, आपके भाई, ने ‘अबुआ आवास योजना’ शुरू की. उन्होंने दो कमरों को बढ़ाकर तीन कमरों का कर दिया, ताकि आप सम्मान के साथ रह सकें और आपके सिर पर एक मजबूत छत हो.”
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: Here’s what Kalpana Soren, wife of JMM leader Hemant Soren, said while addressing a public rally in Jharkhand’s Dhanbad earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2024
“Hemant Soren, your brother, started ‘Abua Awas Yojana’. He increased two-rooms to three-rooms, so that you… pic.twitter.com/TUdn90mdPo
धनबाद में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग
धनबाद लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा. कांग्रेस ने इस सीट पर पार्टी के विधायक अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा है. तो वहीं बीजेपी ने विधायक ढुलू महतो को चुनावी जंग में खड़ा किया है. यहां मुख्य तौर से कांग्रेस की अनुपमा सिंह और ढुलू महतो के बीच मुकाबला माना जा रहा है. धनबाद सीट पर इन दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के अलावा 23 और उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
झारखंड में दूसरे चरण में 20 मई को तीन सोटों पर वोटिंग होनी है. इसमें हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा पर सोमवार (20 मई) को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इस चरण में चतरा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: