Lok Sabha Elections 2024: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कल्पना सोरेन ने गुरुवार (2 मई) को कहा कि उनके पति हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी अप्रत्याशित थी और इससे JMM और परिवार को झटका लगा. जेएमएम नेता कल्पना सोरेने ने कहा कि तानाशाही ताकतों के आगे झुकना आदिवासियों के डीएनए में नहीं है और हेमंत सोरेन मजबूत होकर उभरेंगे.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, ''हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम इंतजार कर रहे हैं कि हेमंत जमानत पर बाहर आएं और लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करें. वह निर्दोष हैं और केंद्र की बीजेपी नीत सरकार ने उन्हें पूर्व नियोजित साजिश के तहत फंसाया है.''
कल्पना सोरेन का बीजेपी पर हमला
JMM नेता के तौर पर एक नया चेहरा बनकर उभरीं कल्पना सोरेन ने बीजेपी को एक अत्याचारी ताकत करार दिया. उन्होंने कहा, ''ये विपक्ष पर अत्याचार करने पर तुले हैं. जब आप गरीबों, आदिवासियों और दलितों के लिए काम करने वाले विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं तो संविधान कैसे बचेगा? वे (बीजेपी) केवल झूठ बोलते हैं. बीजेपी के 400 पार नारे ने यहां के तापमान को 400 डिग्री से ऊपर पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा, झारखंड के लोग बीजेपी सरकार के खिलाफ गुस्से में हैं और इस अत्याचारी ताकत को उखाड़ फेंकेंगे''.
परिवार में दरार पर क्या बोलीं कल्पना सोरेन?
परिवार में कथित दरार पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि परिवार में पूरी एकता है. 29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए मेरे नामांकन के दौरान हेमंत जी के भाई वहां मौजूद थे. अपनी भाभी सीता सोरेन के पार्टी छोड़ने पर कल्पना ने कहा, झामुमो से अलग होने का फैसला उनका था और मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि मैं अन्याय और तानाशाही के खिलाफ लड़ूंगी और अपने पति के नक्शेकदम पर चलूंगी.
बता दें कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान राज्य में संसदीय चुनाव के साथ 20 मई को होना है. गिरिडीह जिले की यह सीट झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड कांग्रेस का X अकाउंट सस्पेंड, गृहमंत्री अमित शाह के डीप फेक वीडियो मामले में एक्शन