Jharkhand Ulgulan Rally: झारखंड की राजधानी रांची में रविवार (21 अप्रैल) को इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा. इंडिया ब्लॉक की 'उलगुलान न्याय' रैली में हिस्सा लेने के लिए गठबंधन के कई बड़े नेता पहुंचे. इस बीच रैली के मंच से झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने केंद्र और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हेमंत सोरेन का संदेश सुनाते हुए कहा कि गैर बीजेपी सरकार वाले राज्यों को परेशान किया जा रहा है. ये देश हमें भीख में नहीं मिला है. देश को पाने के लिए अनगिनत शहादत हुई है.
कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन का संदेश पढ़ते हुए कहा, ''देश के लोगों को बड़ी चतुराई से सपने दिखाए और लोगों की आंखों में धूल झोंका गया. देश के युवाओं, महिलाओं और आदिवासियों को ठगा गया. विपक्ष की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. इस देश के लोकतंत्र को आज खतरा है. हम अपना हक मांगते है तो हमें जेल में डाल दिया जाता है.
कल्पना सोरेन ने पढ़ा हेमंत सोरेन का संदेश
रांची में आयोजित 'उलगुलान न्याय' रैली में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का संदेश पढ़ते हुए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, '' पिछले 4 सालों से विपक्ष मेरे खिलाफ षडयंत्र रचकर बेबुनियाद आरोपों पर मुझे करीब ढाई महीने से जेल में रखा हुआ है. इसी तरह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी उनके सहयोगियों के साथ तिहाड़ जेल में डाल रखा है. लोकसभा चुनाव से पहले सुनियोजित तरीके से विपक्ष के नेताओं को बेबुनियाद आरोप लगाकर जेलों में डाला जा रहा है.
'संविधान को खत्म नहीं होने देंगे'
कल्पना सोरेन ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेने का संदेश पढ़ते हुए आगे कहा, 'मुझे आज जेल में रहते हुए भी खुशी हो रही है कि जिस लड़ाई को मैं लड़ रहा हूं वहीं लड़ाई देश के अलग-अलग दल और क्रांतिकारी नेतागण भी लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उलगुलान का मतलब ही है अब और नहीं चलेगी ठगों की सरकार. लोकतंत्र को लूटने नहीं देंगे. संविधान को खत्म नहीं होने देंगे. साथियों 2024 का लोकसभा चुनाव चल रहा है. एक तरफ हम इंडिया गठबंधन के लोग हैं और दूसरी तरफ पूंजीपतियों की जमात और एनडीए सरकार''.
'गैर बीजेपी शासित राज्यों को परेशान किया जा रहा'
रांची के 'उलगुलान न्याय' रैली में कल्पना सोरेने ने ये भी कहा कि आज देश बहुत ही विषम परिस्थिति से गुजर रहा है. 2014 से केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार चल रही है. जनता ने दो-दो बार एनडीए को सरकार बनाने का मौका भी दिया. एनडीए पूरे देश के राज्यों में भी अपना कब्जा जमाना चाहते हैं. गैर बीजेपी शासित राज्यों की सरकार को परेशान किया जा रहा है. उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. कहीं, सरकार गिराई जा रही है तो कहीं, एमपी एमएलए खरीद फरोख्त किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, वोटिंग का बहिष्कार करने की दी धमकी, ग्रामीणों में खौफ