Jharkhand News: जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि शासन की वर्तमान स्थिति तानाशाही की तरह है.
कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हेमंत को गिरफ्तार किए जाने के बाद सक्रिय राजनीति में आईं कल्पना ने कहा, ‘‘शासन का मतलब तानाशाही हो गया है. देश का हर कोना इनके जुल्म की गवाही हो गया है.’’
इंडिया झुकेगा नहीं- कल्पना सोरेन
कल्पना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में परोक्ष रूप से केंद्र और बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ‘‘उन्हें लगता है कि करोड़ों लोगों का नेतृत्व कर रहे जननेताओं को गिरफ्तार कर वे गद्दी पर बैठ जाएंगे. देश की स्वाभिमानी, निडर जनता इनके भ्रम और अहंकार का मुंहतोड़ जवाब देगी. ‘इंडिया’ झुकेगा नहीं.’’
गिरफ्तारी को जेएमएम ने बताया 'लोकतंत्र का अंत'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार रात को आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. जेएमएम ने गुरुवार को केजरीवाल की गिरफ्तारी को देश में ‘‘लोकतंत्र का अंत’’ करार दिया और एक महीने पहले हेमंत सोरेन की इसी तरह गिरफ्तारी के लिए केंद्र पर हमला बोला.
4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हेमंत सोरेन
जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने ‘गिरफ्तारी की पटकथा’ के लिए केंद्र पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सभी विपक्षी दलों और जो लोग मुखर हैं, उनका यही हश्र होगा. उन्होंने मांग की कि चुनाव अधिसूचना रद्द कर दी जाए क्योंकि ‘यह भारत में लोकतंत्र का अंत है और अब चुनाव की कोई आवश्यकता नहीं है.’ हेमंत को केंद्रीय एजेंसी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक विशेष अदालत ने गुरुवार को हेमंत की न्यायिक हिरासत 4 अप्रैल तक बढ़ा दी.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट से ED अफसरों को राहत, रांची पुलिस की ओर से भेजे गए नोटिस पर रोक