Jharkhand: शादी की सालगिरह पर हेमंत सोरेन के लिए पत्नी का भावुक पोस्ट, लिखा- 'मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं...'
Hemant-Kalpana Soren Wedding Anniversary: कल्पना सोरेन ने पोस्ट में लिखा, 'आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी. हेमंत की तरह विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी.'
![Jharkhand: शादी की सालगिरह पर हेमंत सोरेन के लिए पत्नी का भावुक पोस्ट, लिखा- 'मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं...' Kalpna Soren Writes Emotional Post for Hemant Soren on 18th Wedding Anniversary after Heman Soren Arrest Jharkhand: शादी की सालगिरह पर हेमंत सोरेन के लिए पत्नी का भावुक पोस्ट, लिखा- 'मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/03988e07fc570012fbde64a4de8ffb281707280802299584_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hemant-Kalpana Soren Wedding Anniversary: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की आज शादी की 18वीं सालगिरह है. इससे एक हफ्ते पहले ही हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया. जमीन घोटाले में हुए अरेस्ट के बाद हेमंत सोरेन ED की रिमांड पर हैं और आज ही रिमांड का आखिरी दिन भी है. इस बीच हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एक तस्वीर शेयर करते हुए वेडिंग एनीवर्सरी पर उनके लिए भावुक पोस्ट लिखा.
कल्पना सोरेन ने लिखा, 'झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा. आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं. बच्चों के साथ नहीं हैं. विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे. मैं एक वीर झारखण्डी योद्धा की जीवन साथी हूं. आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी. हेमन्त जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी. ~ कल्पना मुर्मू सोरेन.'
झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 7, 2024
आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो… pic.twitter.com/aBnXEugVkB
पति हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन राजनीति में एक्टिव हो गई हैं. खुछ दिन पहले ही उनसे राहुल गांधी भी मिले थे. जानकारी के लिए बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन से जुड़े घोटाले में अरेस्ट किया है. इसके बाद उनको रिमांड पर लिया गया. हेमंत सोरेनक के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बातें सामने आ रही थीं लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आखिरी समय में चंपई सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया. सोमवार 5 फरवरी को चंपई सोरेन की नई सरकार ने विधानसभा में विश्ववास मत हासिल किया.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: झारखंड में कब होगा कैबिनेट का विस्तार? सीएम चंपई सोरेन ने खुद साफ कर दी तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)