Kargil Vijay Diwas: CM सोरेन ने जांबाजों को किया नमन, बाबूलाल बोले- साहस और शौर्य का प्रतीक है 'विजय दिवस'
Ranchi News: कारगिल विजय दिवस के मौक पर झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) और बीजेपी नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.
![Kargil Vijay Diwas: CM सोरेन ने जांबाजों को किया नमन, बाबूलाल बोले- साहस और शौर्य का प्रतीक है 'विजय दिवस' kargil vijay diwas jharkhand CM Hemant Soren salutes braves, know Babulal marandi Reaction Kargil Vijay Diwas: CM सोरेन ने जांबाजों को किया नमन, बाबूलाल बोले- साहस और शौर्य का प्रतीक है 'विजय दिवस'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/bdf1262e19a3185bfbc574e3dcc0488e1658826250_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kargil Vijay Diwas 2022: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) को आज पूरे 22 साल हो गए हैं. इस मौके पर देशभर में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. 22 साल पहले आज ही के दिन भारत (India) ने पाकिस्तानी की सेना को करारी शिकस्त दी थी. कारगिल विजय दिवस के मौक पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren), राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) और बीजेपी नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.
'जांबाजों को नमन'
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ''देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के वीर जांबाजों को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शत-शत नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने देश के वीर सैनिकों, उनके परिवारजनों समेत समस्त देशवासियों को भी नमन किया.
देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के वीर जांबाजों को #कारगिल_विजय_दिवस के अवसर पर शत-शत नमन।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 26, 2022
इस अवसर पर देश के वीर सैनिकों, उनके परिवारजनों समेत समस्त देशवासियों को भी मैं नमन करता हूँ।
'मां भारती के अमर सपूतों को नमन'
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीट कर कहा कि, ''भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य का प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं. देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के अमर सपूतों को कोटि-कोटि नमन.
'कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं'
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने इस खास मौके पर कहा कि, '' भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं. कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के अमर सपूतों को कोटिशः नमन.''
भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य के प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 26, 2022
कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के अमर सपूतों को कोटिशः नमन। #KargilVijayDiwas2022 pic.twitter.com/pYUssHXjBH
अमर बलिदानी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि
बीजेपी नेता रघुवर दास ने ट्वीट कर कहा कि, ''मां भारती के वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य एवं बलिदान के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर बधाई. दुर्गम परिस्थितियों में अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को धूल चटा कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले अमर बलिदानी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि.''
माँ भारती के वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य एवं बलिदान के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ पर बधाई।
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 26, 2022
दुर्गम परिस्थितियों में अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को धूल चटा कर दुनिया में भारतीय सेना का डंका बजानेवाले अमर बलिदानी वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/JE8upNg1Rt
जानें कारगिल विजय दिवस के बारे में
आज से 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान करते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था. हर साल 26 जुलाई को वीरगति प्राप्त करने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए 'विजय दिवस' मनाया जाता है. आज का दिन 'ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) की सफलता का प्रतीक माना जाता है. साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चला युद्ध मई से जुलाई तक हुआ था.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Politics: JMM का दावा, संपर्क में हैं BJP के 16 विधायक, भाजपा बोली- 'झामुमो झूठों की पार्टी'
Sandhya Topno Murder: बाबूलाल मरांडी ने CM सोरेन पर दागे सवाल, कहा- तस्करों से सांठगांठ है या तुष्टिकरण?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)