Khunti News: कॉन्ट्रैक्ट लेकर हत्या करने जा रहे PLFI के 5 नक्सली गिरफ्तार, कट्टा के साथ 315 बोर का कारतूस बरामद
Crime News: पीएलएफआई नक्सली सिमडेगा के एक जमीन कारोबारी को मारने का प्लान बना रहे थे. संयुक्त अभियान चलाकर पुलिस ने गुरुवार को ही इस पूरे गैंग की गिरफ्तारी की है.
![Khunti News: कॉन्ट्रैक्ट लेकर हत्या करने जा रहे PLFI के 5 नक्सली गिरफ्तार, कट्टा के साथ 315 बोर का कारतूस बरामद Khunti News: Five naxalites of PLFI Arrested with 315 bore cartridge and katta ann Khunti News: कॉन्ट्रैक्ट लेकर हत्या करने जा रहे PLFI के 5 नक्सली गिरफ्तार, कट्टा के साथ 315 बोर का कारतूस बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/43a26dfc57749db30ee3d55b9c768d8c1669972335755169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
खूंटी: सिमडेगा के एक जमीन कारोबारी को जान से मारने जा रहे पीएलएफआई (PLFI) के पांच नक्सलियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. दो जिलों की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर यह कार्रवाई की है. पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान अर्जुन मुंडा (20 साल) के रूप में की गई है. इसके साथ चार और भी उसके साथी थे. पुलिस ने अर्जुन मुंडा के पास से एक कट्टा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
पुलिसिया पूछताछ में अर्जुन मुंडा कहा कि वह सिमडेगा के जमीन कारोबारी की हत्या करने जा रहा था. उसके साथ आनंदपुर क्षेत्र का पीएलएफआई कमांडर माइकल गुड़िया, उसका साथी कमांडर मुकेश चिक और पंकज महतो भी थे. उनके साथ मिलकर आनंदपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की साजिश रची थी. घटना को अंजाम देने के लिए रांची से रनिया की ओर निकले थे. रांची से आने जाने का खर्चा सुरेंद्र चिक द्वारा दिया गया था.
इधर, अर्जुन मुंडा की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने कुछ कागज और पुर्जे भी बरामद किए हैं. बानो थाना और मनोहरपुर थाना पुलिस की मदद से पीएलएफआई के लिए नेटवर्किंग करने वाले सुरेंद्र चिक को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने ऐसे की गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एक सदस्य किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए रांची से रनिया की ओर जा रहा है. इसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम मिलकर पीएलएफआई के इस सदस्य को गिरफ्तार करने में जुट गई जिसके बाद सफलता हाथ लगी.
बताया जाता है कि अर्जुन मुंडा रांची के आगरटोली का रहने वाला है. मुकेश चिक बसिया थाना क्षेत्र के डुमकीटोली का रहने वाला है. सुरेंद्र बड़ाईक रांची के अनगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पंकज महतो चाईबासा जिले का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक मुकेश चिक बड़ाईक और माइकल गुड़िया पहले भी जेल जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Jharkhand: पीएम मोदी ने मन की बात में किया था संजय कच्छप का जिक्र, जानें- कौन हैं झारखंड के 'लाइब्रेरी मैन'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)