Jharkhand Corona Update: जानिए रांची, धनबाद समेत झारखंड के पांच बड़े शहरो में कोरोना से क्या हालात हैं?
देश में कोरोना की रफ़्तार अपने चरम पर है. वहीं झारखंड भी इससे अछूता नहीं है.आइये आपको बताते हैं झारखंड के पांच बड़े शहरों के बारे में जहां कोरोना ने अपने पांव पसार रखे है
Jharkhand Corona Update: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के कहर ने झारखंड को भी अपने चंगुल में बुरी तरह से फंसा रखा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 नए मामले सामने आए हैं, जबकि राज्य में पांच लोगों की मौत भी दर्ज की गयी. आइये आपको बताते हैं झारखंड के पांच बड़े शहरों के बारे में जहां कोरोना ने अपने पांव पसार रखे है
रांची
झारखंड की राजधानी रांची में सिर्फ 24 घंटों में ही 1295 मामले दर्ज किये गए. वहीं 590 मरीज डिस्चार्ज भी हुए. इस दौरान कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत भी हो गई. रांची में इस वक्त एक्टिव कोरोना केस बढ़कर 12150 हो गए हैं . वही राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने नयी गाइडलाइन्स जारी की.होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए अब घर में ही रहना अनिवार्य कर दिया है. विभाग ने पॉजिटिव आने वाले लोगों के घरों के बाहर बैरीकेडिंग शुरू करायी है. इसके साथ ही सभी जिलों में अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं.
जमशेदपुर
जमशेदपुर में भी कोरोना के हालात ठीक नहीं हैं. पिछले 24 घंटों में वहां पर 906 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वही शहर का सबसे लोकप्रिय विंटर शॉपिंग डेस्टिनेशन, तिब्बत मार्केट, जो नवीनतम ट्रेंडी विंटर वियर की पेशकश के साथ भरी हुई थी, को गुरुवार को सील कर दिया गया. लगभग 90 प्रतिशत व्यापारियों ने कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए.
धनबाद
पिछले 24 घंटों में कोविड -19 संक्रमण के लगभग 183 नए मामलों का पता चलने के बाद धनबाद में अब एक्टिव केस कुल बढ़कर 716 हो गए हैं. इस बीच प्रशासन ने जिले भर में टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है.जिले भर में लगभग 15302 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें 3133 व्यक्ति 45 वर्ष की आयु के थे, 8081 व्यक्ति 18-44 वर्ष की आयु वर्ग के थे; 3499 किशोर थे, जबकि 589 फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुज़ुर्ग थे.
पूर्वी सिंहभूम
पूर्वी सिंहभूम में भी कोरोना के हालात बद से बदतर होते जा रहें हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1280 केस देखने को मिले हैं जो काफी भयावह स्थिति है.
हजारीबाग
वहीँ दूसरी और हजारीबाग में भी पिछले 24 घंटों में 321 नए कोरोना मामले सामने आये हैं.
यह भी पढ़ें :-