Dumka Crime News: दुमका में मकान के अंदर चल रही थी अवैध गन फैक्ट्री, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
झारखंड में दुमका के मफ्शील थाना क्षेत्र में कोलकाता पुलिस ने छापेमारी की है. कोलकाता पुलिस ने दुमका पुलिस के साथ मिलकर मकान में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
झारखंड में दुमका के मुफ्शील थाना क्षेत्र के सरुआ गांव स्थित एक दो मंजिला मकान में गन फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल के कोलकाता पुलिस और दुमका पुलिस ने मिलकर की है. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं, जिसमें 50 से अधिक अर्धनिर्मित पिस्टल, 20 मिर्मित पिस्टल और 5 छह पिस्टल बनाने की लेड मशीनें सहित कई समान बरामद किए हैं.
पुलिस ने इस दौरान एक महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता की स्पेशल पुलिस टीम ने 22 मार्च को एक आरोपी को पकड़ा था, इसकी जानकारी पर ही कोलकाता की पुलिस ने दुमका मुफ्शील पुलिस के साथ मिलकर यह छापेमारी की है. जानाकारी में पता चला है कि पिस्टल बनाने वाले लोग बिहार के मुंगेर के हैं. जिस मकान में यह हथियार बनाते थे वह किसी रवि कुमार के नाम पर है.
झारखंड के दुमका में बनने वाले ये हथियार बंगाल के मालदा, झारखंड के रूपनारायनपुर और बिहार के कई इलाकों में अवैध रूप से बेचे जाते थे. इसके साथ ही अर्धनिर्मित पिस्टल की फिनिसिंग बिहार के मुंगेर में होती थे और देश के कोने कोने में भेजे जाते थे. इस मिनी गन फैक्टरी को प्रशासन के अधिकारियों को भी खबर नहीं थी.
इससे पहले भी दुमका के पट्टाबाड़ी चौक में इसी तरह के गन फैक्टरी का खुलासा हुआ था. इस तरह की अवैध हथियार फैक्ट्रियों को लेकर पुलिस प्रशासन के पास कोई खबर नहीं है. क्योंकि पहले जो अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुआ था तब भी पुलिस इस बात से अंजान थी और अब भी उसके पास कोई जानकारी नहीं है.