Chhattisgarh News: सर्दी का मौसम आते ही गर्म कपड़े पहनना जरूरी हो जाता है लेकिन अभी इतनी ठंड भी नहीं की गर्म कपड़े की जगह मोटे कंबल ओढ़कर गांव में घूमें या फिर सिर में हेलमेट लगाकर कर घूमें लेकिन छत्तीसगढ़ में कोरबा के एक गांव में लोग कंबल ओढ़कर दुकान पर जाते हैं. यहां लोग हेलमेट लगाकर पैदल आना जाना करते हैं. ये कोई पुरानी परंपरा नहीं और न ही आदिवासी बहुल गांव की कोई मान्यता. ये तो एक मुसीबत है जो पिछले एक सप्ताह से गांव वालों को परेशान कर रही है. चलिए जानते आखिर गांव वालों के सामने ऐसी क्या परेशानी आ गई है. 


हेलमेट लगाकर निकल रहे लोग
दरअसल गांव के पास एक पेड़ है जिसमें काली और बड़ी मधुमक्खियों का छत्ता है. बड़े आराम से मधुमक्खियां यहां रहती हैं और फूलों की मिठास का आनंद ले रही थीं, लेकिन अब ये मधुमक्खियां इंसानों के लिए खतरा बन गई हैं. पिछले एक सप्ताह में मधुमक्खियों ने 15 से 20 लोगों को घेरकर काटा है. इनसे बचने के लिए ग्रामीण मूंगफली के छिलके को जगह-जगह पर जला रहे हैं ताकि मधुमक्खियां धुएं से भाग जाएं लेकिन उनका आक्रमण जारी है. कोई भी घर से बाहर निकलता है तो उसे अपना जानी दुश्मन समझकर मधुमक्खियों का झुंड उसपर टूट पड़ता है.  


एक सप्ताह में 15-20 को काटा
ये मामला कोरबा जिले के नकटीखार गांव का है. गांव की लक्ष्मी बाई ने बताया कि हमारे घर के बुजुर्ग ज्ञानदास समान खरीदने के लिए दुकान की तरफ गए थे लेकिन मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया. इसके बाद ज्ञानदास को हम लोग लेने गए थे तो फिर से मधुमक्खियां पीछा करती हुईं घर तक आ गईं. इसलिए हमने बुजुर्ग की जान बचाने के लिए उन्हें एक कमरे बंद कर दिया और बचाव के लिए धुआं किया गया. इसके बाद मधुमक्खियां घर से भागीं. वहीं गांव के अश्विनी साहू ने बताया कि बड़ी वाली मधुमक्खियों ने गांव में दहशत फैला रखा है. कोइ भी घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है. लोग मुंह में गमछा बांधकर निकल रहे हैं. हमलोग आने जाने के लिए कंबल और हेलमेट लगाकर निकलते हैं. लोग बड़ी मुश्किल से घर से निकलते हैं.


मधुमक्खियों को किसने किया परेशान? 
गौरतलब है कि मधुमक्खियां अचानक किसी पर हमला नहीं करती हैं. इसके पीछे कोई न कोई कारण तो जरूर होता है. इस मामले में भी एक बड़ा कारण जो सबसे खास है कि गांव के जिस पेड़ पर मधुमक्खियों ने छत्ता बनाया है. उसी छत्ते पर एक गिद्ध बार बार हमला कर रहा है. मधुमक्खियों के छत्ते पर हमला करके गिद्ध बस्ती की तरफ उड़ जाता है. इससे मधुमक्खियों के झुंड भी गांव की तरफ आ जाते हैं और जो उनको दिखता है उनपर हमला कर देते हैं.


Chhattisgarh के इस जिले में बिना आईडी के नहीं मिलेगी बार में एंट्री, इन लोगों को नहीं दी जाएगी शराब