Delhi: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) में दावेदारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.यह चुनाव अब रोचक होता जा रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), सांसद शशि थरूर (Sashi Tharoor), कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन बंसल (Pawan Bansal) और मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के नाम की चर्चा है. इस सूची में एक नया नाम जुड़ा है झारखंड के पूर्व विधायक केएन त्रिपाठी (कृष्णानंद त्रिपाठी )का. उन्होंने घोषणा की है कि वो शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना पर्चा दाखिल करेंगे. उन्होंने अपना नामांकन पत्र गुरुवार को ही खरीद लिया था.
कौन हैं केएन त्रिपाठी
केएन त्रिपाठी ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ-साथ इंटेक से भी जुड़े हुए हैं.उन्होंने कहा कि आज केवल कांग्रेस में ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें लोकतंत्र बचा हुआ है, इसलिए वह चाहते हैं कि उसमें मजदूर की भी आवाज सुनी जानी चाहिए.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के श्रमिक संगठनों और अन्य नेताओं के कहने पर उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि वो हिंदी पट्टी से कांग्रेस अध्यक्ष पद का दावेदार बनेंगे.त्रिपाठी ने बीजेपी पर हमला भी बोला.उन्होंने कहा कि इस तरह का लोकतंत्र भारतीय जनता पार्टी में संभव नहीं है.केएन त्रिपाठी 2005 में डालटगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक चुने गए थे. वह झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री भी रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का कार्यक्रम
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए शनिवर अंतिम दिन है. शाम तक नामांकन की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. अध्यक्ष पद के मुकाबले में कौन अंत तक रहेगा इसका फैसला आठ अक्तूबर को होगा. उस दिन पर्चा वापस लेने की अंतिम तारीख है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची आठ अक्तूबर को शाम पांच बजे प्रकाशित की जाएगी.इसके बाद अगर जरूरत हुआ तो मतदान 17 अक्तूबर को कराया जाएगा.मतगणना 19 अक्तूबर को कराई जाएगी. परिणाम भी उसी दिन घोषित होगा. अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के नौ हजार से अधिक प्रतिनिधि मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें