Jharkhan Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच हेमंत सोरेन की JMM में वापसी करने वाले कुणाल सारंगी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. कुणाल सारंगी साढ़े चार साल तक बीजेपी में रहने के बाद अब जेएमएम में वापस आ गए हैं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. 


कुणाल सारंगी का कहना है, "मैं अपने परिवार में वापस आ गया हूं. इसे रीजॉइनिंग नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह वह मंच था जो मुझे सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था, जिसके जरिए मुझे झारखंड की राजनीति में शामिल होने का मौका मिला." 


'चापलूसी और भ्रष्टाचार आना चाहिए'
बीजेपी छोड़ने के बाद कुणाल सारंगी ने अपनी पुरानी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, "मैं वापस आया हूं क्योंकि जब मैं बीजेपी में शामिल हुआ था तो यह सोच कर गया था कि शायद राष्ट्रीय मंच के जरिए मुझे ज्यादा लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा. हालांकि, उस पार्टी में इसके विपरीत काम होता है. वहां नेताओं का एकमात्र पैरामीटर यही है कि प्रमोशन पाने के लिए आप हर दिन कितनी 'गणेश परिक्रमा' कर सकते हैं और कितनी चापलूसी करना जानते हैं. अगर बीजेपी में रहना है तो आपके पास भ्रष्टाचार की कुछ डिग्रियां भी होनी चाहिए."






'अब असल पते पर वापस आ गया हूं'- कुणाल सारंगी
कुणाल सारंगी ने आगे कहा, "आप खुद देख सकते हैं संसद में कितने नेता ऐसे हैं, जिनका आपराधिक इतिहास है. इसके बावजूद उन्हें बीजेपी का टिकट और सांसद का पद दिया गया. साढ़े चार साल तक बीजेपी में रहने पर मैंने यही सीखा है. इसलिए अब मुझे खुशी है कि मैं अपने असल पते पर वापस आ गया हूं."


यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू अब बनना चाहता है विधायक, झारखंड चुनाव लड़ने के लिए पहुंचा कोर्ट