Jharkhand: दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM सोरेन, कहा- 'उनकी सोच को आगे बढ़ाएंगे'
दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के द्वादश श्राद्धकर्म में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री, सांसद, विधायक पहुंचे. बीते दिनों इलाज के दौरान जगरनाथ महतो का निधन हो गया था.
Jagarnath Mahto Shraddha Karma: झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो का मंगलवार को श्राद्ध कर्म हुआ. श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज उनके गांव बोकारो के भंडारीडीह स्थित अलारगो पहुंचे. यहां उन्होंने जगरनाथ महतो के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफीजुल अंसारी सहित कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
बीते दिनों झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज के दौरान चेन्नई में मौत हो गई थी. कोरोना काल में मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिससे उनका फेफड़ा इंफेक्टेड हो गया था. बाद में ट्रांसप्लांट कर फेफड़ा बदला गया था. लेकिन रह रहकर उनकी स्वास्थ्य खराब होती चली गई और आखिरकार इलाज के दौरान उनकी मौत चेन्नई में हो गई.
उनके विचारों को लेकर आगे बढ़ने का काम करेंगे- हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जगरनाथ महतो की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. लेकिन उनकी सोच और उनके विचार को आगे बढ़ाते हुए धरातल पर उतारने का जरूर काम किया जाएगा. उनके विचारों को लेकर हम आगे बढ़ने का काम करेंगे. क्योंकि परिवार के साथ साथ पार्टी के लिए उनका जाना एक बहुत बड़ी क्षति है . उन्होंने 1932 आधारित स्थानीय नीति पर कहा कि जगरनाथ महतो की सोच थी और यह पार्टी की भी सोच है. जिससे हम आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
'उनका जाना बड़ा ही दुखद है'
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि महागठबंधन के एक बड़े और मजबूत नेता उनका जाना बड़ा ही दुखद है. लेकिन जिस प्रकार वह राज्य की जनता और क्षेत्र की जनता के लिए अपनी भावना रखते थे उसको आगे बढ़ाने का काम हम लोग करेंगे . उन्होंने भी कहा कि 1932 आधारित स्थानीय नीति को हमारी गठबंधन ही पूरा कर सकती है और हमने वादा किया है तो उसको पूरा भी करेंगे.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो के भंडारीडीह स्थित अलारगो पहुंचे , जगरनाथ महतो श्राद्ध कर्म, श्रद्धांजलि अर्पित की , कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफीजुल अंसारी.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, थान से चंद कदम की दूरी पर दुकान में की लूटपाट