Latehar Latest News: झारखंड के लातेहार (Latehar) जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत टमटम टोला के पास गुरुवार (1 अगस्त) की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां देवघर से लौट रहे कांवड़ियों की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा गई. इस घटना में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई है. जबकि कई कांवड़ियां घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 



बालूमथ के उप-मंडल पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि देवघर में पूजा-पाठ करने के बाद सभी कांवड़ियां गाड़ी से अपने घर बालूमाथ के मकईयाटांड़ गांव लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर टमटम टोला के पास एक बिजली के पोल से टकराया गया. वाहन के टकराने से पोल टूट गया, जिससे कई कांवड़ियां बिजली के तार की चपेट में आ गए. इस हादसे में मौके पर ही पांच कांवड़ियों की मौत हो गई.


चीख पुकार सुन आए ग्रामीण
जानकारी के अनुसार बालूमाथ स्थित टमटम टोला के पास गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आ गई. इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गई, जिससे 11 हजार वोल्ट की बिजली के करंट लगने से मौके पर ही ड्राइवर समेत पांच कांवाड़ियों की मौत हो गई. इस हादसे में पांच कांवाड़िये घायल भी हैं, जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.


बताया जा रहा है कि ड्राइवर समेत गाड़ी में लगभग 19 लोग सवार थे. मृतकों की पहचान रगीली कुमारी (12 वर्ष), अंजली कुमारी (15 वर्ष), दिलीप उरांव (24 वर्ष), सविता देवी, (30 वर्ष), शांति देवी (62 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि घायलों में हनेश यादव, चरकू यादव, हरिनंदन यादव, परमेश्वर यादव, रीना कुमारी शामिल हैं.


इस घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई. लोगों के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए. इसके बाद बिजली काटकर राहत कार्य शुरू किया गया. आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया. 



ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा, धरने पर बैठे BJP विधायकों को मार्शल ने जबरदस्ती निकाला बाहर