Latehar Latest News: झारखंड के लातेहार जिले के बरियातू में गुरुवार को वज्रपात हुआ. इस दौरान दो लोगों को मौत हो गई. यह आकाशीय बिजली फुटबॉल खेलने के दौरान युवकों पर जा गिरी, जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घटना बरियातू थाना क्षेत्र के इटके खेल मैदान की है, जहां फुटबॉल खेलने के दौरान अचानक वर्षा के साथ वज्रपात होने से 13 लोग घायल हो गए. इनमें से दो की मौत हो गई है.


इनकी पहचान नागेश्वर गंझू, दीपक गंझू, पिंकू गंझू, गोपाल गंझू, पिंटू गंझू, बबन गंझू, करण गंझू, मोहन गंझू के रूप में हुई है. आसपास के ग्रामीणों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने घायलों को आनन फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ. अमरनाथ प्रसाद ने जांच उपरांत दीपक कुमार और वीलेद्र गंझू को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक और सभी घायल बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.


घटना की सूचना पर बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय और बारियातु थाना प्रभारी राजा दिलावर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इसके बाद उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली.


परिजनों से मिले प्रशासनिक अधिकारी
उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले युवको के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. घटना के संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि कुल 13 लोग वज्रपात की चपेट में आए थे, जिसमें अस्पताल आते-आते दो युवकों ने दम तोड़ दिया था. शेष ग्यारह में पांच जख्मी हैं, जिनका सीएचसी में इलाज चल रहा है. बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.


झारखंड में येलो अलर्ट जारी
झारखंड में शुक्रवार के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और साथ ही लोगों को आकाशीय बिजली से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन दिन तक झारखंड के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होगी. कुछ जिलों के लिए  येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.


ये भी पढे़ं- Ramdas Soren: कौन हैं रामदास सोरेन, जो लेंगे चंपाई सोरेन की जगह, क्यों बनाए जा रहे हैं मंत्री? समझें समीकरण